◼चंडीगढ़: हरियाणा में 5968 केस /गुरुवार को 389 नए मामले मिले, प्रदेश में देर शाम तक 72 मरीज ठीक हुए, अब तक कुल 2260 मरीज डिस्चार्ज हुए, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 3644 एक्टिव मरीज मौजूद
◼चंडीगढ़: हाईकोर्ट ने चंडीगढ़, पंजाब व हरियाणा की अदालतों में नॉन अर्जेंट केस दाखिल करने की छूट दी, अब तक बेहद जरूरी केस ही दाखिल किए जा रहे थे, हाईकोर्ट की प्रशासनिक कमेटी ने फैसला लिया
◼चंडीगढ़: अंतिम अवसर खत्म, ग्रुप डी में चयनित उम्मीदवारों द्वारा जॉइनिंग न करने पर रद्द होगी नियुक्ति, अब ग्रुप-डी के वेटिंग चयनितों को मिलेगा मौका
◼चंडीगढ़: किसानों के लिए अच्छी खबर, सरकार सहकारी बैंक से कर्ज लेने की लिमिट बढ़ाएगी, खाका तैयार
◼चंडीगढ़: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के फैलाव ने बढ़ाई हरियाणा की चिंता, NCR के जिलों के लिए खास तैयारी, राज्य सरकार सोनीपत,गुरुग्राम, झज्जर,फरीदाबाद के लिए अलग से तैयारी करेगी
◼चंडीगढ़: कर्मचारी चयन आयोग को वेबसाइट पर बताना होगा रिजल्ट में देरी का कारण, खत्म होगी भर्तियों देरी, कई साल से लटकी भर्ती प्रक्रिया पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया कड़ा संज्ञान
◼चंडीगढ़: जल्द शुरू होगी ओपीडी / पीजीआई में 29 जून से टेली कंसल्टेंसी के जरिए अपॉइंटमेंट, एक घंटे में 4 से 6 मरीज देखेंगे डॉक्टर, होल्डिंग एरिया और वॉशरूम के लिए टेंडर अलॉट, जल्द शुरू होगा काम
◼ पंचकूला: साेनाली-सुल्तान प्रकरण / ढाई घंटे देरी से पहुंचे सचिव से आयोग ने ढाई घंटे की पूछताछ, सचिव ने पेन ड्राइव और दस्तावेज सौंपे
◼पंचकूला: सोनाली फोगाट का थप्पड़ कांड / महिला आयोग ने सुल्तान सिंह से पूछा- जहां-जहां पोस्टिंग रही, क्या वहां कोई केस दर्ज हुआ या नहीं?
◼रोहतक: देश के सौ श्रेष्ठ विवि में एमडीयू का नाम शुमार, देश में 76वां व प्रदेश में पहला विश्वविद्यालय बना
◼चंडीगढ़: किरण चौधरी ने कहा, धान न लगाने वाले किसानों को 25 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दे सरकार
◼करनाल: निगम के गेट पर लगाए सुरक्षा कर्मी, 15 जून तक आमजन के प्रवेश पर पाबंदी, वहीं अधिकारियों और कर्मियों को सैनिटाइज होने के बाद ही प्रवेश की अनुमति होगी
◼कुरुक्षेत्र: शाहाबाद की अनाज मंडी में पंजाब से आई सूरजमुखी की फसल पकड़ी, तहसीलदार टीआर गौतम ने की कार्रवाई
◼हिसार- तीन डिग्री गिरकर तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, उमस करने लगी परेशान, 13 जून तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम: मौसम विभाग
◼सोनीपत- खरखौदा शराब तस्करी : मुख्य आरोपी भूपेंद्र की जमानत व उसके भाई की अग्रिम जमानत पर 19 जून को होगी सुनवाई
◼सिरसा: बिना मास्क पहनकर काम करने वाले पांच सरकारी कर्मचारी और पांच अन्य लोगों के काटे चालान
◼चंडीगढ़: किरण चौधरी ने कहा, धान न लगाने वाले किसानों को 25 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दे सरकार
◼पानीपत नगर निगम में फिर उठा भ्रष्टाचार का मामला, दोबारा खोला गया कूड़ा छंटाई का टेंडर
◼सोनीपत: घोटालों की पंचायत / डीडीपीओ की जांच में खुलासा : कुंडली की पंचायत में 1 करोड़ 79 लाख 34 हजार 859 रुपए का घोटाला