पञ्चांग इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित 24 जून 2020 बुधवार

 


ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏
       🙏शुभप्रभातम् जी🙏



🇮🇳शक सम्वत- 1942
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2077
🇮🇳मास- आषाढ़
🌓पक्ष- शुक्लपक्ष
🗒तिथि- तृतीया-10:16 तक
🗒पश्चात्- चतुर्थी
🌠नक्षत्र- पुष्य-13:10 तक
🌠पश्चात्- आश्लेषा
💫करण- गर-10:16 तक
💫पश्चात्- वणिज
✨योग- व्याघात-09:07 तक
✨पश्चात्- हर्शण
🌅सूर्योदय- 05:24
🌄सूर्यास्त- 19:22
🌙चन्द्रोदय- 08:05
🌛चन्द्रराशि- कर्क-दिनरात
🌞सूर्यायण- दक्षिणायन
🌞गोल- उत्तरगोल
💡अभिजित- कोई नहीं
🤖राहुकाल- 12:23 से 14:08
🎑ऋतु- वर्षा
⏳दिशाशूल- उत्तर


✍विशेष👉


🔅आज बुधवार को 👉 आषाढ़ सुदी तृतीया 10:16 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत ( कल गुरुवार को भी ) , सर्वदोषनाशक रवि योग 13:10 से , विघ्नकारक भद्रा 21:32 से , मूल संज्ञक नक्षत्र 13:10 से , पुष्य नक्षत्र 13:10 तक , गुड़ीचा महोत्सव ( पुरी ) , वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस , श्री दामोदर हरी चापेकर जयन्ती , श्री नवकृष्ण चौधरी स्मृति दिवस व पंडित श्री श्रद्धाराम शर्मा स्मृति दिवस।
🔅कल बृहस्पतिवार को 👉 आषाढ़ सुदी चतुर्थी 08:49 तक पश्चात् पंचमी शुरु , वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत ( आज भी ) , ब्रह्मावर्त ( बिठूर ) में सिद्ध श्री गणेश मन्दिर में अभिषेक , शुक्र मार्गी 12:19 पर , सर्वदोषनाशक रवि योग 12:27 तक , विघ्नकारक भद्रा 08:48 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह जयन्ती , कैप्टन मनोज कुमार पांडेय जयन्ती ( परमवीर चक्र सम्मानित ) , श्री शिवचरण माथुर स्मृति दिवस , अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस व विश्व विटिलिगो दिवस ( World Vitiligo Day )।


🎯आज की वाणी👉


🌹
जरा रूपं हरति हि धैर्यमाशा
    मृत्युः प्राणान् धर्मचर्यामसूया।
क्रोधः श्रियं  शीलमनार्यसेवा
    ह्रियं कामः सर्वमेवाभिमानः ॥
भावार्थ👉
             वृद्धावस्था खूबसूरती को नष्ट कर देती है, उम्मीद धैर्य को, मृत्यु प्राणों को, निंदा धर्मपूर्ण व्यवहार को, क्रोध आर्थिक उन्नति को, दुर्जनों की सेवा सज्जनता को, काम -भाव लाज -शर्म को तथा अहंकार सबकुछ नष्ट कर देता है।
🌹


24 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉


1206 – दिल्ली सल्तनत के पहले सुल्तान कुतबुद्दीन ऐबक की लाहाैर (अब पाकिस्तान) में ताजपोशी हुई।
1564 – भारत की वीरांगना महारानी दुर्गावती मुगलों से जंग के दौरान शहीद हुई।
1717 - इंग्लैंड का प्रीमियर ग्रैंड लॉज, 'आधुनिक' और पहला फ्री-मैसन ग्रांड लॉज (जो 1813 में इंग्लैंड के प्राचीन ग्रैंड लॉज की इंग्लैंड के साथ ग्रैंड लॉज के साथ विलय) लंदन में स्थापित किया गया।
1725 - डब्लिन में आयरलैंड के ग्रैंड लॉज की पहली बैठक हुई। यह विश्व का फ्रीमिसनरी में दूसरा सबसे वरिष्ठ ग्रांड लॉज बना।
1731 - फिलाडेल्फिया के फ्रीमेसन और मेयर विलियम एलेन को पेंसिल्वेनिया के प्रांतीय ग्रैंड मास्टर नियुक्त किया गया।
1735 - ग्रेट ब्रिटेन के जादूगर अधिनियम 1735 की प्रभावी तिथि जो कि जादूगरों का अभ्यास करने वाले या जादुई शक्तियां रखने वाले व्यक्तियों पर आरोप लगाते हुए दावेदारों को अपराधी घोषित करता था।
1748 - किंग्सवुड स्कूल ब्रिस्टल में जॉन वेस्ले और उनके भाई चार्ल्स वेस्ले द्वारा खोला गया।
1778 - डेविड रितनहाउस ने फिलाडेल्फिया में कुल सौरग्रहण ग्रहण किया।
1793 - फ्रांस ने पहली बार रिपब्लिकन संविधान को अपनाया।
1794 - बाउडूइन कॉलेज की स्थापना ब्रंसविक, मेन में हुई।
1812 – फ्रांस के तानाशाह नेपोलियन बोनापार्ट ने साढ़े तीन लाख की सेना के साथ रूस पर आक्रमण आरंभ किया।
1812 – वेनेज़ोएला की राजधानी काराकास पर स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान विख्यात स्वतंत्रता प्रेमी नेता साइमन बोलिवर का अधिकार हो गया।
1843 - वीन्सेन्ज़ो सॉलिवा ने घोषणा किया की कोई यहूदी इटली में यहूदी बस्ती के बाहर नहीं रह सकता।
1859 – फ़्रांस और सारदेनिया के साथ ऑस्ट्रिया का सोल्फ़ोरीनो युद्ध हुआ।
1918 – कनाडा में मॉ​न्ट्रियल से टोरंटो के बीच पहली एयरमेल सेवा की शुरुआत हुई।
1922 - अमेरिकन प्रोफेशनल फुटबॉल एसोसिएशन ने नेशनल फुटबॉल लीग का नाम बदला।
1948 - विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहली विश्व स्वास्थ्य परिषद जीनेवा में आयोजित की गई।


 


1961 – भारत के पहले स्वदेशी एचएफ 24 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी।
1963 – डाक एवं टेलिग्राफ विभाग ने राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरूआत की।
1966 – मुम्बई से न्यूयार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान के स्विट्ज़रलैण्ड के माउंट ब्लैंक में दुर्घटनाग्रस्त होने से 117 लोगों की मौत।
1974 – भारतीय टीम लॉडर्स टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन पर सिमट गई। ये टेस्ट में भारत का न्यूनतम स्कोर है और वह पारी और 285 रन से हारा।
1975 – न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर ईस्टर्न 727 विमान दुर्घटना में 113 लोग मारे गये।
1986 – भारत सरकार ने अविवाहित महिलाओं के लिए भी मातृत्व लाभ को स्वीकृति दी।
1995 - दक्षिण अफ्रीका ने रग्बी विश्व कप जीता। 
2002 – अफ्रीकी देश तंजानिया में ट्रेन दुर्घटना में 281 लोगाें की मौत।
2004 - जॉन नेग्रोपोटे ईराक में अमेरिका के पहले राजदूत बने।
2005 - अमेरिका द्वारा भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की दावेदारी को मान्यता।
2006 - फ़िलिपीन्स में मौत की सज़ा समाप्त।
2007 - इराकी हाई ट्रिब्यूनल ने सद्दाम हुसैन के चचेरे भाई अली हसन अल माजिद उर्फ़ केमिकल अली सहित तीन लोगों को फ़ांसी की सज़ा सुनाई।
2008 - नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
2010 – विबलडन में टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच 11 घंटे और 5 मिनट तक चला। मेरिका के जॉन इसनर और फ्रांस के निकोला मायू के बीच यह ऐतिहासिक मैच हुआ था।
2012 – मुस्लिम ब्रदरहुड के नेता मोहम्मद मुर्सी मिस्र के राष्ट्रपति बने।
2019 - भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
2019 - मोहम्मद औलद ग़ज़ाउनी को मॉरिटानिया के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया।
2019 - चीन ने पांच सौ किलोग्राम से ज्यादा वजनी सामान ले जाने में सक्षम एक मानवरहित मालवाहक विमान का सफल परीक्षण किया।
 
24 जून को जन्मे व्यक्ति👉


1863 - विश्वनाथ काशीनाथ राजवाडे - प्रसिद्ध भारतीय लेखक, इतिहासकार, श्रेष्ठ वक्ता और विद्वान् थे।
1869 - दामोदर हरी चापेकर - भारत के क्रांतिकारी अमर शहीदों में से एक थे।
1885 - तारा सिंह - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा कट्टर सिक्ख नेता।
1897 - ओंकारनाथ ठाकुर - प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री, संगीतज्ञ एवं हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक।
1904 – अमेरिकी गायक, अभिनेता और हास्‍य कलाकार फिल हैरिस का जन्‍म हुआ था। हैरिस ने द जंगल बुक के बल्‍लू और रॉबिन हुड के लिटिल जॉन को आवाज दी थी।
1970 अतुल अग्निहोत्री - भारतीय अभिनेता।
1987 - लियोनेल मेस्सी -  खिलाड़ी अर्जेण्टीना ।


24 जून को हुए निधन👉


1564 - रानी दुर्गावती - भारतीय इतिहास की प्रसिद्ध वीरागंना रानियों में से एक।
1881 - पंडित श्रद्धाराम शर्मा - 'ओम जय जगदीश हरे' आरती के रचयिता तथा हिन्दी, पंजाबी के प्रसिद्ध साहित्यकार और स्वतंत्रता सेनानी।
1984-  नवकृष्ण चौधरी - ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री थे। 
2014 एली वालच - संयुक्त राज्य अमेरिका अभिनेता ।
2019 - राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य मदनलाल सैनी का निधन।


24 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉


⭐ वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस ।
⭐ श्री दामोदर हरी चापेकर जयन्ती ।
⭐ पंडित श्री श्रद्धाराम शर्मा स्मृति दिवस।
⭐ श्री नवकृष्ण चौधरी स्मृति दिवस।


कृपया ध्यान दें जी👉
    यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।