उपायुक्त ने जिला में बाढ़ नियंत्रण उपायों का किया निरीक्षण

हिसार, 22 मई।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज जिला में विभिन्न स्थानों का दौरा कर बाढ़ नियंत्रण उपायों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बाढ़ नियंत्रण के लिए जिला में करवाए गए कार्यों के संबंध में जानकारी ली और जहां आवश्यकता महसूस हुई वहां सफाई आदि के कार्यों को तेज गति से पूरा करवाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज राजगढ़ रोड स्थित लघु सचिवालय डिस्पोजल का दौरा किया और यहां स्ट्रोर्म वाटर व सीवरेज प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इस डिस्पोजल की क्षमता की भी जानकारी ली और यहां जनस्वास्थ्य विभाग की सुपर सकर मशीनों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शहर में मशीनों के माध्यम से सीवरेज की सफाई नियमित रूप से करवाई जाए और इस कार्य के लिए किसी भी व्यक्ति को मेनहोल में न उतारा जाए।
इसके उपरांत उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी लुदास ड्रेन पहुंची और इसका निरीक्षण किया। उन्होंने सामने खड़े होकर ड्रेन की गहराई मपवाई और अधिकारियों से इस ड्रेन की गाद निकलवाने तथा समुचित सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी मानसून सीजन के मद्देनजर जिला के सभी ड्रेन व नालों की गाद निकलवाते हुए ऐसी सभी अड़चनों को दूर किया जाए जिनसे पानी के बहाव में बाधा उत्पन्न हो।
तत्पश्चात उपायुक्त ने राजगढ़ रोड बाईपास पर हिसार-घग्गर मल्टीपर्पज चैनल (आरडी 334000) का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अगले एक माह के भीतर चैनल की गाद निकलवाकर इसकी अच्छी प्रकार सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई कार्य के लिए मनरेगा मजदूरों को लगाया जाए ताकि ग्रामीणों को रोजगार मिले और कार्य जल्दी संपन्न हो सके।
उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बाढ़ नियंत्रण के सभी प्रबंध निर्धारित समय से पहले पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में बाढ़ के कारण जिला को कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक कार्य तेज गति से करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों द्वारा की गई किसी भी लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा।
इस दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता टीआर पंवार, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता जसमेर सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन विजेंद्र माथुर, संजीव त्यागी, सिंचाई विभाग के एक्सईएन रमेश कुमार, एसडीओ यशपाल व जेई संजय दुहन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।