पशुधन फार्म की सभी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाएं : गंगवा

हिसार, 28 मई।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि सरकार ने पशुपालकों, किसानों व पशुओं से संबंधित स्वरोजगार करने वालों की मदद के लिए जीएलएफ (राजकीय पशुधन फार्म) की स्थापना की है जिसमें अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ अधिकतम किसानों तक पहुंचाया जाए।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने यह निर्देश जीएलएफ का दौरा और फार्म में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए फार्म के अधिकारियों को दिए। जीएलएफ  के मुख्य अधीक्षक डॉ. किशन बागोरिया ने डिप्टी स्पीकर को फार्म की गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
डिप्टी स्पीकर ने सीमन बैंक, फार्म के सेक्टर-1, 2 व 3 का दौरा भी किया। डॉ. बागोरिया ने श्री गंगवा को बताया कि फार्म पर हरियाणा, साहीवाल तथा थारपारकर नस्ल की गाय, मुर्रा नस्ल की भैंसे, बीटल नस्ल की बकरियां, नाली नस्ल की भेड़ें, यॉर्कशायर नस्ल के सुअरों को संरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग नस्लों के नर पशु सब्सिडी रेट पर पंचायतों तथा प्रगतिशील किसानों को उपलब्ध करवाए जाते हैं। डॉ. बागारिया ने बताया कि यहां के  सीमन बैंक से पूरे प्रदेश में सीमन सप्लाई किया जाता है तथा मुर्रा भैंस के सीमन की मांग तो पूरे भारत में है।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि फार्म की गतिविधियों, योजनाओं व नई नस्लों व बीजों की पहुंच पशुपालकों व किसानों तक करके पशुपालन को और अधिक लाभकारी बनाया जा सकता है। यदि हमारे किसान व पशुपालक संपन्न होंगे तो देश के हर व्यक्ति को उसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर उप निदेशक डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. सुनील, डॉ. मंगल सिंह, डॉ. डीएन शर्मा व डॉ. अमित शर्मा सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित थे।