मुख्य समाचार 10 मई, 2020 रविवार


◼️विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने का महा-अभियान वंदे भारत मिशन जारी


◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोविड-19 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से छुट्टी देने के नये दिशा-निर्देश जारी किए


◼️स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टीर हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में पूर्वोत्तएर राज्यों के प्रयासों की सराहना की


◼️अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अल्पसंख्यक समुदाय का अन्य वर्गों के समान योगदान


◼️केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- देश में विमान सेवाएं फिर से शुरू करने की तैयारी


🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️वंदे भारत मिशन के अंतर्गत विशेष उड़ानों के जरिये कुवैत, शारजाह और ओमान में फंसे करीब सात सौ भारतीय स्वदेश पहुंचें


◼️केंद्र द्वारा कोविड-19 मरीजों के लिए राज्‍यों को तीन लाख रूपये प्रति मरीज उपलब्‍ध कराने का समाचार भ्रामक


◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें


◼️राष्‍ट्रीय कैमिकल्‍स फर्टिलाइजर्स ने NPK उर्वरक सुफला की बिक्री में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 35 दशमलव 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज


◼️गृह मंत्री अमित शाह ने अपने स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर सभी अफवाहों का खण्डन किया


◼️भारतीय औषधि महानियंत्रक ने कोविड-19 के इलाज के लिए दो औषधियों-फाइटोफार्मास्‍युटिकल और फेवीपिराविर के परीक्षण की अनुमति दी


🌍अंतरराष्ट्रीय


◼️विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन और संयुक्त राष्ट्र की डाक एजेंसी द्वारा चेचक उन्मूलन की 40वीं वर्षगांठ पर स्मारक डाक टिकट जारी

◼️बंगलादेश के तट रक्षक बलों ने बंगाल की खाड़ी से 280 रोहिंज्‍याओ को बचाया


◼️माले से 698 भारतीय नागरिकों को लेकर आईएनएस जलाश्‍व आज सुबह कोच्चि पहुंचेगा


🇭🇰राज्य समाचार


◼️अरुणाचल प्रदेश में वापस आने वालों को विशेष पृथकवास केंद्रों में रखा जाना अनिवार्य


◼️पश्चिम बंगाल का रेल मंत्रालय से आठ विशेष श्रमिक रेलगाडियां चलाने का अनुरोध


◼️अरुणाचल प्रदेश में अल्कोहल युक्त सभी पेय पदार्थों पर 25 प्रतिशत उपकर


◼️बिहार में उपचार के बाद तीन सौ लोग कोविड-19 संक्रमण से मुक्त


◼️उत्तर प्रदेश में, शारजाह से लगभग 200 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की एक उड़ान कल लखनऊ पहुंची


🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे