हिसार: गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की परीक्षाएं करवाने, कक्षाओं से संबंधित फैसले लेने के लिए बनाई गई दोनों कमेटियों ने अपनी रिपोर्ट कुलपति को सौंप दी है। दोनों कमेटियों की रिपोर्ट लगभग एक जैसी है। कमेटियों की सिफारिश के बाद गुजवि प्रशासन ने विवि और कॉलेजों के विद्यार्थियों की गर्मियों की छुट्टियों की भी घोषणा कर दी है। कॉलेजों के विद्यार्थियों की 15 मई से 25 जून तक छुट्टियां रहेंगी। वहीं, विवि कैंपस के विद्यार्थियों की 15 मई से 14 जून तक छुट्टियां रहेंगी। 15 जून से 30 जून तक विवि कैंपस के विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल सहित अन्य क्रियाएं की जाएंगी।
कैंपस के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 13 जुलाई से
विवि की डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. ऊषा अरोड़ा ने बताया कि विद्यार्थियों की परीक्षाओं व अन्य शेड्यूल को लेकर रिपोर्ट सौंप दी गई है। विवि कैंपस में पढ़ाई कर रहे सभी कोर्सों के फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी एक जुलाई से प्रैक्टिकल के रूप में शुरू हो जाएंगी। 13 जुलाई से थ्योरी की परीक्षाएं होंगी। वहीं, इससे पहले कॉलेजों में पढ़ने वाले फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए कमेटी की सिफारिश पर परीक्षा का शेड्यूल पहले ही फाइनल किया जा चुका है। उनके प्रैक्टिकल एक जुलाई से और थ्योरी की परीक्षाएं संभवत 11 जुलाई से शुरू होंगी।
कमेटियों की सिफारिशों के आधार पर विवि कैंपस और कॉलेजों के विद्यार्थियों की गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। विद्यार्थी इस समय का सदुपयोग पढ़ाई के रूप में करें और कोई परेशानी आए तो फोन या डिजिटल माध्यमों से शिक्षकों के संपर्क में रहें। इस दौरान वे कोई भी ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं, जिसका उन्हें फायदा मिलेगा- प्रो. टंकेश्वर कुमार, कुलपति, गुजवि।