यूनिक हरियाणा हिसार- हिसार में दो और केस सामने आए हैं। शहर के नजदीक गांव सातरोड़ में मां और बेटा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मां और बेटे में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों मुंबई से लौटे थे। हिसार आने पर स्वास्थ्य विभाग ने इनकी जांच करवाई तो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि महिला का पति, उसकी लडक़ी व परिवार के चालक का सैम्पल लिया गया था जो नेगेटिव आया है। अब सातरोड इलाके में दो पॉजिटिव मिलने के बाद उस क्षेत्र के लोगों की समस्या बढ़ गयी है क्योंकि इस क्षेत्र को अब कंटेनमेंट क्षेत्र में डाल दिया जायेगा। साथ ही आसपास के कुछ इलाके को बफर जोन में डाला जायेगा। इन क्षेत्रों में 28 दिन तक कोई गतिविधि नहीं हो पायेगी।
हिसार में दो और कोरोना पॉजिटिव, केस आए सामने