H.A.U के बी.एस.सी अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों की गुगलमीट द्वारा ऑनलाइन मौखिक परीक्षा का आयोजन

हिसार: 20 मई
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि महाविद्यालय, कमेटी रूम में गुगलमीट के माध्यम से ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (रावे) की बी.एस.सी (आनर्स) अन्तिम वर्ष प्रोग्राम का आज ऑनलाइन मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया। कृषि महाविद्यालय, हिसार, कृषि महाविद्यालय, कौल और बावल के 4 साल से संबंधित और 6 साल के संबंधित कार्यक्रमों के कुल 181 छात्रों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सहित राज्य भर से परीक्षार्थी उक्त परीक्षा में शामिल हुए। यह ऑनलाइन परीक्षा माननीय कुलपति प्रो. के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय डॉ. एस.के. सहरावत, एसोसिएट डीन, डॉ. एस.के. पहूजा, प्रिंसिपल, कृषि महाविद्यालय कौल, डॉ. आर.सी. वर्मा, समन्वयक रावे, डॉ. एस.के. ठकराल और डॉ. अनिल ढ़ाका एवं अन्य प्राध्यापकगण ने भी विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई ऑनलाइन मौखिक परीक्षा में भाग लिया।