मुख्य समाचार 01 अप्रैल 2020

यूनिक हरियाणा न्यूज़


●42 हजार से ज्यादा मौतें: अमेरिका में 24 घंटे में 770 लोगों की जान गई; ट्रम्प ने कहा- आने वाले 2 हफ्ते बेहद परेशानी से भरे होंगे


●29 राज्यों में 1 हजार 619 केस: एक दिन में सबसे ज्यादा 272 संक्रमित; सेना के संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए 30 लोग क्वारैंटाइन


●वैज्ञानिकों के मुताबिक- जब 30% मामलों में संक्रमण का स्रोत पता न चले, तब आता है तीसरा चरण


●स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- संसाधनों और पैसों की कोई कमी नहीं, संक्रमण से नुकसान देखकर मन दुखी है


●अब रूस में सख्त लॉकडाउन, जापान 73 देशों की यात्रा पर बैन लगाएगा


●दिल्ली में इतिहास का सबसे ठंडा मार्च; 6 बार आया पश्चिमी विक्षोभ, इससे कई प्रदेशों में हुई बारिश-बर्फबारी, पारा गिरा


●मरकज में शामिल तेलंगाना-आंध्र के हजारों लोगों की तलाश तेज, यूपी में 95% लोग ट्रेस, एमपी में 11 क्वारैंटाइन, राजस्थान ने भी लिस्ट मांगी


●1500 से ज्यादा लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, 441 में कोरोना के लक्षण मिले; मस्जिद प्रशासन ने कहा- लॉकडाउन के कारण लोग फंसे रह गए


●संयुक्त राष्ट्र ने कहा- ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी आएगी, लेकिन भारत और चीन पर असर पड़ने की आशंका नहीं


●सरकार ने एक लाख टेस्ट किट मंगाईं, ज्यादा प्रभावित इलाकों में भेजने की तैयारी; 45 वेंटिलेटर आज आएंगे


●मुंबई में 12 घंटे में 72 संक्रमित मिले, शहर में आंकड़ा 164 पहुंचा; अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका


●बिहार में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई; इनमें  4 लोग सिवान के, गया और गोपालगंज के एक-एक


●सरकार ने कहा- लॉकडाउन 90 दिन तक बढ़ाने का कोई प्लान नहीं; सेना ने अप्रैल में इमरजेंसी के ऐलान और भर्ती के मैसेज को झूठा बताया


●मुंबई महानगर पालिका ने पहले कहा- कोरोना से मौत पर दाह संस्कार ही करना होगा, एक घंटे में आदेश वापस लिया


●टोक्यो ओलिंपिक का नया शेड्यूल जारी, अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे गेम्स; 7 दिन पहले टाले गए थे


●1000 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए बाजार से ऑयल और गैस सेक्टर के शेयरों मे तेजी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयरों में 13.12% की बढ़त


●संयुक्त राष्ट्र ने कहा- ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी आएगी, लेकिन भारत और चीन पर असर पड़ने की आशंका नहीं


●गोएयर-इंडिगो के बाद स्पाइसजेट का ऐलान, कर्मचारियों की मार्च की सैलरी में होगी 30 फीसदी की कटौती


●128 अंक नीचे खुला डाउ जोंस लेकिन दुनियाभर के बाजारों में बढ़त; संयुक्त राष्ट्र ने कहा- ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी आएगी


●मार्च के 27 दिनों में चीन में कोरोना के 1.7% केस आए, 383 मौतें हुईं; दुनिया में 573% मामले बढ़े और 27 हजार की जान गई