यूनिक हरियाणा हिसार, 31 मार्च।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़े जा रहे युद्ध में जीत प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए कोरोना राहत कोष में सहयोग के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन से आह्वान किया है। उन्होंने स्वयं भी अपना मार्च माह का वेतन राहत कोष में दान किया है।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस को रोकने से फैलने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए इसके लिए कोरोना रिलीफ फंड की स्थापना की है। मुख्यमंत्री ने स्वयं भी इस कोष में 5 लाख रुपये की सहायता दी है। इस फंड में आने वाली रकम से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने के साथ ही कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए उपकरण व दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उपायुक्त ने कहा कि आज मानवता पर छाए संकट की इस घड़ी में हम सबका दायित्व है कि हम देश और समाज के साथ खड़े हों। इसी सोच के साथ उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने अपना मार्च माह का वेतन कोरोना राहत कोष में दान किया है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपनी सामथ्र्य के अनुसार राहत कोष में योगदान देना चाहिए ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों की सहायता की जा सके। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों से भी स्वेच्छा से इस कोष में योगदान देने का आह्वान किया है।
उपायुक्त ने कोरोना के खिलाफ युद्ध में आमजन से सहयोग की अपील की