यूनिक हरियाणा न्यूज़(राकेश )हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र बृहस्पतिवार से शुरू हो रहा है, जिसके हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रहा है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा है कि वह उन ज्वलंत मुद्दों को उठाएगी जिनका राज्य सामना कर रहा है। बजट सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इसके लिए विधानसभा अधिकारियों, कर्मियों ने तैयारी पूर्ण कर ली है। सत्र के ठीक पहले जहां बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक बुलाई गई है। इस दौरान दिवंगतों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद में राज्यपाल का अभिभाषण होगा इसके साथ ही परंपरा के अनुसार सदन में पहले दिन की कार्यवाही समाप्त हो जाएगी। मनोहरलाल सरकार पार्ट-ट्र में सीएम मनोहरलाल बजट पेश करेंगे, साथ ही बजट सत्र के दौरान माननीय विधायकों द्वारा पांच सौ से ज्यादा प्रश्न लगाए गए हैं। इस बार लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने नई व्यवस्था करते हुए विधायकों के प्रश्नों के लिए पारदर्शी तरीके से ड्रा निकालने की परंपरा शुरू की है।
- दस बजे होगी बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक
- इसके बाद सत्र और बजट की तारीखों पर होगा फैसला
- पांच सौ से ज्यादा प्रश्न लगाए विधायकों ने, तैयारी पूरी