कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, उपायुक्त ने सामाजिक/धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों की ली बैठक

 कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, उपायुक्त ने सामाजिक/धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों की ली बैठक

हिसार, 15 नवंबर।

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा है कि दुनिया के कई देशों में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी हैं। देश के कुछ हिस्सों में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही हैं। ऐसे में स्थिति को समय रहते काबू में रखने के लिए हम सभी को सावधानी बरतनी होगी। वे सोमवार को जिले के सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने उपस्थित जनों से कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपना हर संभव योगदान देने का आह्वान किया है।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में 13 लाख 19 हजार व्यक्तियों को कोविड की दोनों डोज देने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 10 लाख 2 हजार से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है। केवल 3 लाख 59 हजार 457 व्यक्तियों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली है। इसलिए अब वैक्सीनेशन अभियान को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने का कार्य करेंगे। संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण करना बहुत जरूरी है, ताकि सुरक्षा चक्र को पूरी मजबूती प्रदान की जा सकें।

उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने संगठनों/संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया है कि वे अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले शिविरों में वैक्सीनेशन टीम का सहयोग करने के लिए आगे आएं।

सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती व वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ अरुण ने विभाग द्वारा इस अभियान के तहत किए जा रहे समुचित प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बैठक में वैक्सीनेशन को लेकर अपने सुझाव भी दिए। इस अवसर पर जिले के सभी सामाजिक संगठनों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।