हरियाणा की खबरें~ 29 मई, 2020 शुक्रवार


◼चंडीगढ़: हरियाणा में टूटा रिकाॅर्ड, एक दिन में काेराेना के सबसे ज्यादा 123 नए मामले आए सामने, अकेले गुड़गांव में 68 नए मामले, दिल्ली बॉर्डर फिर सील


◼चंडीगढ़: मोदी सरकार का 1 साल / उपलब्धियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से बीस लाख घरों तक पहुंचाने का लक्ष्य, रोडमैप तैयार, सीएम और भाजपा प्रभारी अनिल जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक


◼रेवाड़ी: लापरवाही पर कार्रवाई / रेवाड़ी में कोविड-19 की ड्यूटी पर गैर हाजिर मिले एसडीओ की चार्जशीट के आदेश जारी


◼गुरूग्राम: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में दिखे संक्रमण के लक्षण, गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती, संबित पात्रा मेडिकल फील्ड से भी जुड़े हैं, उनकी कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार


◼चंडीगढ़: 1983 पीटीआई को तीन दिन में नौकरी से हटाने का आदेश, विरोध में शिक्षक मनाएंगे काला दिवस


◼चंडीगढ़: एनसीआर के जिलों में बढ़ा संक्रमण तो सख्त हुई हरियाणा सरकार, दिल्ली बार्डर फिर से सील करने के आदेश


◼सोनीपत: हरियाणा के 36 पहलवानों समेत 101 को बड़ा झटका, कुश्ती संघ ने 'खेलो इंडिया' से हटाया


◼चंडीगढ़: कोरोना के साथ नया संकट / प्रदेश के 9 जिलों में टिडि्डयों का खतरा पूर्वा हवा ने पीछे धकेला, अलर्ट जारी, टीमें तैयार, राजस्थान के बाद हरियाणा में हो कर सकती हैं हमला


◼चंडीगढ़/नई दिल्ली: परीक्षा में छूट- सीबीएसई की 10वीं कक्षा में स्किल विषय चुनने से मैथ, साइंस और सोशल साइंस में से किसी एक में फेल होने पर भी माना जाएगा पास


◼कुरुक्षेत्र: सरकार पर आरोप / खट्टर-चौटाला सरकार कर रही झूठ की खेती व गुमराह करने की साजिश : सुरजेवाला, बोले-धान की खेती पर रोक लगाने के फरमान के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ेंगे


◼भिवानी: मौसम ने ली करवट / भिवानी-चांग क्षेत्र में तेज आंधी और पांच एमएम बारिश के साथ गिरे ओले, 300 पेड़ गिरने से रास्ते बाधित; कई इलाकों में बिजली भी गुल


◼रोहतक: घर वापसी / पश्चिम बंगाल भेजे 165 प्रवासी श्रमिक, आज 2 ट्रेन बिहार के लिए होंगी रवाना


◼चंडीगढ़: हरियाणा बिजली वितरण निगमों (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) ने उपभोक्ताओं के लिए ट्रस्ट रीडिंग की सुविधा शुरू की, अब ऑनलाइन ही ठीक करवा सकेंगे गलत बिल


◼चंडीगढ़: 25000 किसानों ने धान रोपाई से खींचे हाथ, पोर्टल पर कराया पंजीकरण, सरकार ने मेरा पानी-मेरी विरासत योजना की शर्तों में दी ढील,अब पाबंदी नहीं, किसान प्रेरित किए जाएंगे, विपक्ष कर रहा था विरोध

◼चंडीगढ़: हरियाणा सरकार द्वारा जारी फीस संबंधी आदेश को दी गई चुनौती, हाईकोर्ट ने नोटिस देकर मांगा जवाब


◼जींद: डिपो प्रशासन ने रोडवेज बसों को रुटों पर सुचारु रुप से चलाने के लिए जिले के इंस्पैक्टर व सब इंस्पैक्टरों को ड्यूटी पर लौटने के लिए आदेश, नहीं लौटे तो रोडवेज प्रबंधक करेगा कार्रवाई


◼हिसार: सीवरेज स्कीम में लगे कर्मचारियों को जबरन उतारने पर भड़की यूनियन, अधीक्षक अभियंता कार्यालय पर किया रोष प्रदर्शन


◼सिरसा: स्वास्थ्य विभाग ने कंटेनमेंट जोन में शुरु करवाया सर्वे, कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनिटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग, थर्मल स्कैनिंग करते हुए सर्वे किया गया


◼रोहतक: बारिश से राहत, पारा 40.1 से लुढ़ककर 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

◼रेवाड़ी: 2.8 एमएम बारिश ने दिलाई भीषण गर्मी से राहत, 4 डिग्री गिरा तापमान


◼महेंद्रगढ़/नारनौल: सरसों खरीद में गड़बड़ी की जांच करने पहुंचे, हरियाणा कृषि मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक जे गणेशन


◼झज्जर: आगामी आदेशों तक झज्जर की सीएसडी कैंटीन बंद, पूर्व सैनिकों ने किया जमकर हंगामा