यूनिक हरियाणा हिसार, 4 अप्रैल।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज जिला में फ्लैग मार्च निकालते हुए विभिन्न स्थानों पर लगाए गए नाकों पर पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था व सड़कों पर लोगों की आवाजाही का निरीक्षण किया। उन्होंने दवाओं की दुकानों व बैंक सहित अन्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर वहां की गतिविधियों को भी देखा और इनके संचालकों को आमजन की सुविधा के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया भी उनके साथ थे।
लॉकडाउन के दौरान शहर व राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने आईजी चौक से फ्लैग मार्च शुरू किया। यहां से कैंप चौक, डाबड़ा चौक, मॉडल टाउन, जिंदल चौक, विद्युत नगर व सातरोड़ होते हुए फ्लैग मार्च कैंट क्षेत्र में पहुंचा। उपायुक्त ने रास्ते में पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और सड़क पर चलते इक्का-दुक्का लोगों से घर से बाहर निकलने का कारण पूछा।
हिसार कैंट से वापस आते हुए उपायुक्त ने पैदल जाते एक परिवार को रोककर पूछा कि वे कहां जा रहे हैं। परिवार की महिला ने बताया कि वे मजदूरी का कार्य करते हैं और उन्हें पीरांवाली गांव जाना है, क्योंकि उनके परिवार में किसी का निधन हो गया है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस परिवार को गाड़ी से पीरांवाली छुड़वाएं। उन्होंने इस परिवार को खाने की सामग्री भी दी।
इसके उपरांत उपायुक्त सिरसा बाईपास होते हुए एयरपोर्ट के सामने से मिलगेट रोड होते हुए सब्जी मंडी रोड पहुंची। यहां उन्होंने एक दवा की दुकान पर गाड़ी रुकवाई और दवा ले रहे लोगों से दवाओं की उपलब्धता व इनकी कीमतों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सेनिटाइजर्स की कीमतों की भी जानकारी ली और केमिस्ट को निर्देश दिए कि उन्हें अधिक कीमत पर दवाएं बेचने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
यहां से उपायुक्त लाहौरिया चौक होते हुए सब्जी मंडी चौक पहुंची। यहां से यू-टर्न लेते हुए वे जहाज पुल पहुंची। यहां उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया के बाहर जमा लोगों के पास गाड़ी रुकवाई और उन्हें लॉकडाउन के सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते देख खुशी जाहिर की। उन्होंने बैंक प्रबंधक से कहा कि वे बैंक कार्य के लिए स्टाफ सदस्यों की संख्या बढ़ाएं ताकि आमजन को बैंकिंग सेवाओं के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े और अधिक भीड़ होने की नौबत न आए। विशेषकर अप्रैल माह के पहले सप्ताह के दौरान पर्याप्त स्टाफ बैंक में अपनी सेवाएं दे क्योंकि इस दौरान बैंकों में लेन-देन का कार्य अधिक होता है। उन्होंने कहा कि बैंक जनधन खातों में सरकार द्वारा पात्र परिवारों के लिए डलवाई जा रही आर्थिक राशि उनकी जरूरत के अनुसार उन्हें उपलब्ध करवाएं। यहां से वे पड़ाव चौक, ऑटो मार्केट, बस स्टैंड, नागोरी गेट व पारिजात चौक होते हुए वापस आईजी चौक पहुंची।
आईजी चौक पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिला के लोगों का सहयोग मिल रहा है और जनता को कोरोना से बचाव व नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान जिलावासियों को किसी आवश्यक वस्तु की कमी का सामना न करना पड़े, इसके भी समुचित प्रबंध किए गए हैं। पत्रकारों द्वारा पूछे एक सवाल के जवाब में उपायुक्त ने कहा कि जिला में जमात का कोई व्यक्ति नहीं मिला है लेकिन जो संदिग्ध व्यक्ति मिल रहे हैं उन्हें क्वारेंटाइन किया जा रहा है। इस कड़ी में 6 व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किया गया है।
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि जिला में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। रोक के बावजूद बाहर घूमने वाले व्यक्तियों के लगातार चालान किए जा रहे हैं, वाहनों को इंपाउंड किया जा रहा है। पुलिस लॉकडाउन के नियमों की अनुपालना करवाने के लिए पूरी तरह से सजग है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे नियमों की पालना करें और पुलिस व प्रशासन के साथ सहयोग करें।
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने फ्लैग मार्च निकाला, नाकों व सड़कों का किया निरीक्षण