प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत शीघ्र पंजीकरण करवाकर योजना का लाभ ले महिलाएं

 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत शीघ्र पंजीकरण करवाकर योजना का लाभ ले महिलाएं

हिसार, 14 सितंबर।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताओं को 5 हजार रुपये की राशि दी जा रही है।

यह जानकारी देते हुए विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुशीला शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत निर्धारित मापदंड पूरे करने वाली महिलाओं को तीन किस्तों के माध्यम से 5 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि गर्भावस्था का शीघ्र पंजीकरण करवाने पर पहली किस्त के तौर पर 1 हजार रुपये की राशि दी जाती है। इसी प्रकार से कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच करवाने पर दूसरी किस्त 2 हजार रुपये तथा बच्चे के जन्म का पंजीकरण करवाने पर तीसरी किस्त 2 हजार रुपये प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, ब्लॉक स्तर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र से भी संपर्क स्थापित किया जा सकता है।