हिसार जिले में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं


5 संक्रमित डिस्चार्ज, रिकवरी रेट 97.84 हुआ
हिसार, 06  जुलाई।
       डिप्टी सिविल सर्जन डॉ जया गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, जबकि 5 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में फिलहाल 43 एक्टिव केस तथा रिकवरी रेट 97.84 है।
    उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 6 लाख 27 हजार 122 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 53 हजार 933 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 768 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। डिप्टी सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना से अब तक कुल 1122 लोगों की मौत हुई है। कोरोना की पिछले वर्ष की पहली लहर में 327 और इस वर्ष की दूसरी लहर में 795 लोगों की मृत्यु हुई है। पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 786 मामले दर्ज किए गए हैं।
Popular posts
अगर हमारी सेवा में लगे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस तथा आर्मी सुरक्षित हैं तो हम भी सुरक्षित हैं- डॉ. रमेश आर्य
चित्र
अंतर्राष्ट्रीय खरपतवार विज्ञान सोसायटी(आईडब्लयूएसएस) के अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय बने एचएयू से सेवानिवृत्त डॉ. समुंदर सिंह
चित्र
पञ्चांग इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित 16 मई 2020 शनिवार
चित्र
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में ई-लाइब्रेरी से ई-संसाधनों की खोज विषय पर एक दिवसीय वेबिनार आयोजित
चित्र
अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर समुचित प्रबंधों के साथ 20 से शुरू करवाई जाए गेहूं की खरीद : पीके दास
चित्र