फील्ड प्रदर्शन के माध्यम से किसानों को दी पैडी ट्रांसप्लांटर की जानकारी

 हिसार, 06 जुलाई।    

       कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा खंड बरवाला के गांव भाड़ा खेडा के किसान राजकुमार के खेत में 4 कतार वाले पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की नर्सरी की रोपाई का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सहायक कृषि अभियन्ता गोपी राम सांगवान द्वारा किसानों को पैडी ट्रांसप्लांटर के द्वारा की जाने वाली रोपाई के फायदों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया है कि मजदूरी, श्रम एवं पैड की बचत हेतू किसान पैडी ट्रास्ंाप्लांटर मशीन से धान की रोपाई कर सकते हैं। मजदूरों द्वारा रोपाई से लगभग 4 हजार रुपये प्रति एकड़ खर्चा आता है तथा समय भी ज्यादा लगता है। कतार से कतार व पौधों के बीच की दूरी सामान भी नहीं रहती है। वहीं 4 कतार वाले 4 एचपी इंजन से चालित पैडी ट्रांसप्लांटर द्वारा 1 एकड़ में 1.5 से 2 लीटर पैट्रोल का खर्चा आता है तथा एक दिन में 5 एकड़ तक बिजाई की जा सकती है। इससे कतार से कतार 11 इंच तथा पौधों से पौधे की दूरी 8-10 इंच तक सामान रूप से रोपाई की जाती है। इसके लिए मेट टाइप स्पेशल नर्सरी तैयार की जाती है। इस मशीन की कीमत 3 लाख रुपये है। सरकार द्वारा 40-50 प्रतिशत तक स्मैम स्कीम के तहत पिछले वर्ष भी अनुदान उपलब्ध था। इस अवसर पर गांव भाडा खेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि दिलबाग सिंह, सुरेन्द्र जागड़ा, मनीष, कर्मबीर खरब, फर्म के प्रतिनिधि परमिंद्र एवं लगभग 30 किसान मौजूद थे।                  


फोटो  : पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की नर्सरी की रोपाई का प्रदर्शन करते कृषि अधिकारी।