हिसार ,भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं भगत धन्ना सेवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष गायत्री देवी ने रोजाना की भांति हिसार में सेवा रसोई के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ वसुमित्रा चौहान के आदेशानुसार गरीबों ,जरूरतमंदों, कोविड-19 के रोगियों व उनके सहयोगीयों के लिए भोजन बनाकर झुग्गी झोपड़ियों में वितरित किया ।उन्होंने भोजन के अलावा मास्क व सैनिटाइजर भी वितरण किए। गायत्री देवी ने भोजन वितरण के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण योजना के तहत लगभग 80 करोड़ देशवासियों तक मुफ्त राशन पहुंचाया जा रहा है उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछले 7 वर्षों में देश को हर संकट से उबार कर देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया है । गायत्री देवी ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है संकट के इस दौर में मदद करना ही मानव का सच्चा धर्म है। हमारी टीम प्रतिदिन की तरह जरूरत अनुसार झुगी- झोपड़ियो में एक व्यवस्था बनाकर भोजन वितरण कर रही है। मेरे साथ मेरे भाई- बन्धु व बहनें सेवा रसोई के कार्य में जी जान से लगे हुए हैं। मुझे विश्वास है कि हम कोरोना की बीमारी से जीतेंगे ।
अब काफी सामाजिक संगठन भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आए है। जो खुशी की बात हैं। इस कार्य में अनेक महिलाओं ने अपना सहयोग व श्रमदान करके सेवा रसोई का कार्य किया जिनमें रामरति,कौशल्या , मन्जू, शोभा, योगेश चौधरी,किरण ,लक्ष्मी ,
सोनिया , हर्षा , कांता , ममता,खुशी ,जोगिन्द्र पातड़, रवि , सोनू,रजत, दिनेश, जयदेव,सचिन,गर्वित, दौलत ,तारीफ,सुनीता,सहित सभी का कार्य सराहनीय रहा हैं