हिसार सेना भर्ती कार्यालय द्वारा मेडिकल संबंधी सूचना जारी

 हिसार, फतेहाबाद, सिरसा व जींद के 19 उम्मीदवार री-मेडिकल के लिए 8 जून तक करें संपर्क


हिसार, 6 जून।

हिसार मिलिट्री स्टेशन में दिनांक 20 फरवरी से 13 मार्च 2021 तक हिसार, फतेहाबाद, सिरसा व जींद जिलों के उम्मीदवारों के लिए सैनिक  (जनरल ड्यूटी) सैनिक (लिपिक/ स्टोर कीपर तकनीकी) और सैनिक (ट्रेड्समैन) के पदों के लिए भर्ती में जिन उम्मीदवारों के मेडिकल परीक्षण में कमियां पाई गई थी, उन्हें सैनिक अस्पताल, हिसार तथा सैनिक अस्पताल, जयपुर में  भेजा गया था। इनमें से 19 उम्मीदवारों ने सैनिक अस्पताल, हिसार तथा सैनिक अस्पताल, जयपुर में जाकर अपनी पूरी जांच नहीं करवाई है। ऐसे सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे री- मेडिकल के लिए सैनिक भर्ती कार्यालय हिसार से दूरभाष संख्या  01662-297961 तथा  मोबाइल फोन संख्या 7206053109 पर 8 जून तक संपर्क करें। इस तिथि तक संपर्क ना करने वाले उम्मीदवारों को अनुपस्थित घोषित कर अनफिट करार दिया जाएगा, जिसके लिए उम्मीदवार स्वयं जिम्मेदार होंगे।