- सीएम से जल्द से जल्द सातरोड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को नया बनाने की उठाई मांग -
हिसार 1 JUNE : पूर्व बीडीसी मैंबर विजेंद्र सातरोडिय़ा ने गांव सातरोड़ कलां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को नया बनाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने पर पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन बिश्नोई व चौ. कुलदीप बिश्नोई का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1983 में चौ. भजनलाल ने अपने कार्यकाल के दौरान गांव सातरोड़ कलां के प्राथमिक स्वास्थ्य का निर्माण करवाया था जो अब बिल्कुल जर्जर हो चुका है और उसे कंडम घोषित कर बंद किया जा चुका है। वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांव की धर्मशाला के एक कमरे में चलाया जा रहा है। चौ. चन्द्रमोहन बिश्नोई ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसके पुननिर्माण की मांग उठाई है इसलिए हम उनका हार्दिक आभार जताते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी क्षेत्रवासी मुख्यमंत्री हरियाणा से अनुरोध करते हैंकि प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र सातरोड़ कलां को जल्द से जल्द नया बनवाया जाए ताकि पूरे क्षेत्र को इसका लाभ सके। इसके साथ ही अशोक पूनिया, रामेश्वर, राजेंद्र, छबीलदास, रतन इंदोरा, दलीप सिंह जांगड़ा, रतन सिंह बागड़ी, संजय टाक, रमेश खटक, कृष्ण शर्मा, सुनील पूनिया, रोहित पूनिया, मलखान व संदीप ने भी चौ. चन्द्रमोहन व चौ. कुलदीप बिश्नोई का आभार जताते हुए गांव में जल्द से जल्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पुननिर्माण की मांग उठाई।
चित्र परिचय : जर्जर अवस्था में बंद पड़ा गांव सातरोड़ कलां का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र।