दक्षिण बाईपास पर आवागमन को सुगम बनाएगा हिसार-सादलपुर रेलवे लाइन पर बना रेलवे ओवर ब्रिज

 हिसार, 10 जून।

हिसार-सादलपुर रेलवे लाइन पर सेक्टर 16-17 के समीप बनाया गया दो मार्गीय आरओबी दक्षिण बाईपास पर आवागमन को सुगम बनाएगा। इस आरओबी के बनने से कैमरी रोड़ की यातायात व्यवस्था भी पहले से काफी बेहतर होगी। ओवर ब्रिज का निर्माण लगभग 3 साल की अवधि में पूरा किया गया है। इसके निर्माण के लिए 30 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत का अनुमान था, लेकिन इस पर 25 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत आई है। 765 मीटर लंबे इस ओवर ब्रिज का डिफेक्ट लाएबिल्टी पीरियड 3 साल तक रहेगा। यहां पीडब्ल्यूडी की तरफ से तोशाम रोड़ की तरफ 254.22 मीटर तथा राजगढ़ रोड़ की तरफ से 460.58 मीटर अप्रोच रोड़ का निर्माण किया गया है।  
इसी प्रकार राजस्थान की सीमा से स्टे गांव बालसमंद में नये बस-स्टैण्ड के निर्माण से इस क्षेत्र के नागरिकों को बड़ी सहूलियत मिली है। बस स्टैंड के निर्माण कार्य पर अभी तक 1 करोड़ 16 लाख 76 हजार रुपये की लागत आई है। बस स्टैंड परिसर में प्रतिक्षा कक्ष, चाय-पानी की दुकान, शौचालय, सीढिय़ां व रैंप, बसों की पार्किंग तथा रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम इत्यादि निर्माण कार्य किए गए हैं।



फोटो : बालसमंद बस अड्डïा।