हिसार, 1 JUNE
सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 100 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस से 4 गुना अधिक यानी 400 संक्रमितों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया। महामारी का प्रकोप बढ़ने पर जिले का रिकवरी रेट कुछ दिन पहले जहां 75 प्रतिशत के आसपास चल रहा था, अब वह भी बढ़कर 95 प्रतिशत के पार हो गया है। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार कमी आ रही है। नए मामलों और कुल सक्रिय मामलों में लगातार कमी का आना राहत भरी बात है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में कोरोना की दूसरी लहर से पार पा लिया जाएगा, लेकिन हम सभी को कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सभी सावधानियां व सतर्कता अभी और बरतनी होगी। उपायुक्त ने बताया कि सोमवार को जारी मीडिया बुलेटिन अनुसार कोरोना संक्रमण के 100 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 400 संक्रमितों को कोरोना से रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 5 लाख 53 हजार 949 लोगों की टेस्टिंग में संक्रमण के 52 हजार 966 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 50 हजार 417 संक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जिले में अब 1 हजार 557 सक्रिय मरीज हैं। अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 992 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले का रिकवरी रेट बढक़र 95.19 हो गया है।
राहत: जिले का रिकवरी रेट 95 के पार संक्रमण के 100 नए मामले, 400 रिकवर होने