कोविड-19 दिशा निर्देशों की अनदेखी व नियमों की अवहेलना करने पर एक माह में 3941 वाहन चालकों के चालान, 441 वाहन जब्त, मास्क ना पहनने वालों के 5333 चालान

 हिसार, 1june।

डीआईजी बलवान सिंह राणा ने आमजन से अपील की है कि महामारी के मद्देनजर वे लापरवाही न बरतें और अपने घरों में रहे। बिना किसी उचित कारण के अपने घर से बाहर न निकले व कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने में प्रशासन की मदद करें। उन्होंने कहा कि महामारी अलर्ट - सुरक्षित हरियाणा के अंतर्गत लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करवाई जा रही है, इसलिए सभी नागरिक सतर्क रहें। डीआईजी ने कहा कि पिछले एक माह में लॉकडाउन के निर्देशों की अवहेलना करने वाले 3941 वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान किये गए हैं और 441 वाहनों को जब्त किया है। मास्क संबंधित निर्देशों की अवहेलना करने पर 5333 नागरिकों के चालान किये गए हैं। बिना मास्क के लोगों के चालान के साथ-साथ उन्हें  निशुल्क मास्क भी वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर जिलावासियों को जागरूक होते हुए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने तथा शारीरिक स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। जब तक कोरोना वायरस पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता, तब तक नागरिकों को सभी सावधानियों की अनुपालना करनी होगी।