राजकीय कन्या उच्च विद्यालय चौधरीवास में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

 यूनिक हरियाणा हिसार 9 अप्रैल : राजकीय कन्या उच्च विद्यालय चौधरीवास में दो दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों व छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हुए विद्यालय प्रांगण में दर्जनों पौधे लगाकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी राजरेखा ने स्टाफ सदस्यों व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़-पौधे हैं तो जहान है क्योंकि इनसे हमें ऑक्सिजन मिलती है और ये आधुनिक युग में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करते हैं। पौधारोपण ‘सस्टेनेबल डेवलपमेंट’ को तेजी देते हुए हम अपनी भावी पीढिय़ों के लिए अपनी सामाजिक जिम्मेवारी निभाते हैं। सरकार विभिन्न योजनाओं से विद्यालयों में स्वच्छता व सुंदरता को बढ़ावा दे रही है। पेड़-पौधों से विद्यालय में प्राकृतिक सुंदरता भी बढ़ती है।


अंत में प्रभारी राजरेखा ने सभी स्टाफ सदस्यों व छात्राओं के प्रशंसनीय योगदान के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर शिक्षिका कृष्णा बांगड़, सुशीला ख्यालिया, ज्ञानवती, प्रेमलता, ममता, सुशीला देवी, प्रेमलता, ममता, सीमा व मोहन देवी के अलावा कक्षा दसवीं व नौवीं की छात्राएं थी।