राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

 स्वामित्व योजना के तहत 10 गांव के 255  लाभर्थियों को दिए संपत्ति कार्ड

हिसार, 24 अप्रैल।
                राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय समारोह में स्वामित्व योजना के तहत 10 गांव के 255  लाभर्थियों को संपत्ति कार्ड सौंपे। इस योजना के तहत प्रथम व द्वितीय चरण में 13 गांव कवर किए गए थे, जिनके लाभर्थियों को अभी तक 1631 संपत्ति कार्ड दिए जा चुके है।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से तृतीय चरण का शुभारंभ किया। इस चरण में हिसार के 10 नए गांव शामिल किए गए है, जिनके 255 लाभर्थियों को संपत्ति कार्ड दिए गए। कोविड महामारी के मद्देनजर स्थानीय लघुसचिवालय सभागार में सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रतिकात्मक रूप से अग्रोहा खण्ड के फ्रांसी गांव के महेन्द्र व चरण, आदमपुर खण्ड के गांव चबरवाल के राजेश व श्यामलाल तथा हिसार प्रथम खण्ड के गांव मिर्जापुर स्वर्ण तथा हरिराम को संपत्ति कार्ड दिए गए। अन्य लाभर्थियों को उनके घरों पर संपत्ति कार्ड दिए जाएंगें।


इससे पूर्व वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम देशभर में आयोजित किया गया, जिसमें कृषि एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र तोमर सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। लघु सचिवालय में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी द्वारा किया गया। स्वामित्व योजना के अंतर्गत सात राज्यों (हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और राजस्थान) के 5002 गांवों के चार लाख से अधिक लोगों को संपत्ति कार्ड प्रदान किये गए। हरियाणा राज्य के कुल 1308 लोगों को संपत्ति कार्ड प्रदान किये गये। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैंकों को भी निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे संपत्ति कार्ड पर ऋण स्वीकृत करने की सरल व्यवस्था स्थापित करें और इसके लिए जल्द-जल्द ऋण देने का प्रारूप तैयार करें।
वीडियो कांफ्रेस के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी को लेकर भी अपना संबोधन दिया। उन्होंने बताया कि लोगों की दिक्कतों को समझते हुए केन्द्र सरकार ने देशभर में व्यापक रूप से राशन वितरण करने की एक योजना तैयार की है। योजना के तहत 26 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। योजना के तहत मई व जून महीने में 80 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर हांसी के उपमण्डलाधीश डॉ. जितेन्द्र अहलावत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।