कोरोना महामारी -लुवास में स्थापित होगी जिला प्रशासन की अपनी टैस्टिंग लैब

 हिसार, 24 अप्रैल।

कोरोना महामारी के मद्देनजर उपचार की व्यवस्था तथा प्रबंधों को लेकर जिला प्रशासन की टीम ने विभिन्न अस्पतालों का दौरा किया। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के दिशा-निर्देशों पर नगर निगम सचिव राहूल कुमार व उनकी टीम ने इस दौरान अस्पताल प्रबंधन से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। टीम की और से अस्पताल प्रबंधकों से उनके समक्ष आ रही परेशानियों के बारे में भी पूछा ताकि बेहतर तालमेल से इन परेशानियों को दूर किया जा सके। अस्पताल प्रबंधकों को निर्देश दिए गए कि वे कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करे तथा अस्पताल में उपलब्ध बैड की संख्या को लेकर पारदर्शिता रखे।
जिला में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि वर्तमान में जिलें के विभिन्न अस्पतालों में उपचार को लेकर ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन प्रबंधन को लेकर दो अतिरिक्त वाहन उपलब्ध करवाए गए है। इसके अतिरिक्त नागरिक अस्पताल हिसार में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। इसको लेकर विशेषज्ञों की टीम सोमवार को अस्पताल का दौरा करेगी। इसके उपरांत नागरिक अस्पलात में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा।
लुवास में स्थापित होगी जिला प्रशासन की अपनी टैस्टिंग लैब
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिलें में कोविड सैंपलिंग तथा टैस्टिंग को लेकर संसाधनों में लगातार विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लुवास में इस लैब को स्थापित करने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मुख्यालय से अनुमति के बाद यहां जल्द ही टैस्टिंग का कार्य आरंभ हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को कोविड सैंपलिंग बढाने को लेकर 15 मिनी बसें व अन्य वाहन उपलब्ध करवाएं गए है। इसी प्रकार से संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान के लिए 100 की संख्या मेें स्टाफ उपलब्ध करवाया गया है।