जीजेयूएस एंड टी वीकली ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट के टॉपर्स को किया सम्मानित

 अप्रैल 14, 2021

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल के सौजन्य से हुए कार्यक्रम में जीजेयूएस एंड टी वीकली ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (जीवोट) के पांच टॉपर्स विद्यार्थियों को मार्च माह के सभी टेस्ट में उनके निरंतर बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। ये विद्यार्थी एमबीए फाइनेंस की अमीषा और वंशिका, बीटेक ईसीई से अर्पित और सत्यम, व बीटेक फूड टेक्नोलॉजी के मोहम्मद सादिक हैं।


प्लेसमैंट निदेशक प्रताप सिंह ने बताया कि जीवोट प्रत्येक गुरुवार को होने वाली एक साप्ताहिक ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट सीरीज है, जिसे पिछले साल ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल द्वारा शुरू किया गया था।  इसमें विद्यार्थियों को एप्टीट्यूड टेस्ट के अधिक से अधिक अभ्यास करने का अवसर मिलता है, जो कि लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं व भर्ती प्रक्रिया का अभिन्न अंग है।  उन्होंने बताया कि अब तक 42 जीवोट टेस्ट आयोजित किए गए हैं। प्रत्येक महीने के टॉपर्स विद्यार्थियों को उनके प्रोत्साहन के लिए विशेष पुरस्कार दिए जाते हैं। उन्होंने विजेताओं से इस विशेष कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए अपने अधिकतम दोस्तों को प्रेरित करने की अपील की।
प्लेसमैंट निदेशक ने इस परीक्षा में विषेष सहयोग के लिए संयोजक विद्यार्थी सदस्यों प्रतिभा, ललिता, साजन, आशीष व आकाश को भी सम्मानित किया।
सैल के सहायक निदेशक डा. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि जीवोट साठ मिनट की परीक्षा है जिसमें क्वांटिटेटिव एबिलिटी, रीजनिंग, इंगलिश, कंप्यूटर अवेयरनेस व सामान्य ज्ञान के सौ प्रश्न शामिल हैं।