सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम के आवेदनकर्ता लाभार्थी अंश जमा करवाएं : अतिरिक्त उपायुक्त
यूनिक हरियाणा हिसार, 8 जुलाई

अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी अनीश यादव ने कहा कि सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम योजना के तहत लाभ लेने के इच्छुक जिन किसानों ने पूर्व में आवेदन किया था वे लाभार्थी अंश के रूप में अपने हिस्से की राशि का बैंक ड्राफ्ट एडीसी-कम-सीपीओ, हिसार के नाम बनवाकर एक सप्ताह के भीतर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में जमा करवा दें।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने व जल का संरक्षण करने के लिए खेतों में सिंचाई हेतु सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम की स्थापना हेतु सरकार 75 प्रतिशत अनुदान दे रही है। इसके लिए किसानों को हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। जिन किसानों के नाम कृषि भूमि है केवल वही किसान आवेदन करने के पात्र हैं तथा अब तक जिन किसानों ने अपने आवेदन ऑनलाईन किए हैं और अपने खेतों में पानी की बचत करने वाली तकनीक जैसे टपका प्रणाली, फव्वारा सिस्टम या भूमिगत पाइप लाइन बिछवा ली है या ये तकनीके उनके खेत में सोलर पंप की स्थापना से पूर्व स्थापित करवा लेेेंगे, ऐसे सभी किसान अपने ऑनलाइन आवेदन में दी गई क्षमता के अनुसार अपने लाभार्थी अंश की राशि के बैंक ड्राफ्ट एडीसी-कम सीपीओ, हिसार के नाम बनवाकर एक सप्ताह के अंदर इस कार्यालय में जमा करवा दें। उन्होंने बताया कि इन पंपसैटों की स्थापना इस कार्यालय मे किसानों द्वारा जमा करवाए गए बैंक ड्राफ्ट की तिथि की वरिष्ठता के अनुसार तय की जाएगी। एक परिवार मे केवल एक ही पंपसैट दिया जाएगाा। 

राशि का विवरण इस प्रकार से है :

क्षमता पम्प के प्रकार कुल लागत कुलअनुदान लाभार्थीअंष

3.0 एचपी डीसी मोनॉब्लोक 163117 122338 40779

डीसी सबमर्सीबल 169370 127028 42342

एसी सबमर्सीबल 165558 124168 41390

डीसी सबमर्सीबल ऑयल फिल्ड 181773 136330 45443

एसी सबमर्सीबल ऑयल फिल्ड 180328 135246 45082

5.0 एचपी डीसी सबमर्सीबल 237961 178470 59491

एसी सबमर्सीबल 231306 173480 57826

डीसी सबमर्सीबल ऑयल फिल्ड 258082 193562 64521

एसी सबमर्सीबल ऑयल फिल्ड 257004 192753 64251

7.5 एचपी डीसी सबमर्सीबल 352207 264155 88052

एसी सबमर्सीबल 335441 251581 83860

डीसी सबमर्सीबल ऑयलफिल्ड 364815 273612 91204

एसी सबमर्सीबल ऑयल फिल्ड 364815 273612 91204

10 एचपी डीसी सबमर्सीबल 404000 294011 109989

एसी सबमर्सीबल 404000 294011 109989

डीसी सबमर्सीबल ऑयल फिल्ड 422649 292351 130298

एसी सबमर्सीबल ऑयल फिल्ड 417784 292785 124999