वीरवार तक जिले में 3 लाख 89 हजार 600 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

 हिसार, 23 अप्रैल।

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी बताया कि जिला में विभिन्न एजेंसियों द्वारा वीरवार तक लगभग 34 हजार किसानों से एमएसपी पर 3 लाख 89 हजार 600 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद गई है। वीरवार को एक दिन में 42 हजार 319 मीट्रिक टन गेहंू की खरीद सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर की गई। जिला में हुई गेहूं की कुल खरीद में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 99 हजार 242 मीट्रिक टन गेहूं, हैफेड द्वारा 1 लाख 91 हजार 148 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 34 हजार 556 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कोर्पोरेशन द्वारा 64 हजार 654 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। उन्होंने बताया कि अभी तक किसानों को खरीद की गई फसल के भुगतान के रूप में 335 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि की अदायगी की जा चुकी है।


उपायुक्त ने मंडियों के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों तथा सभी खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे मंडियों में फसल खरीद उपरांत उठान के कार्यों में तेजी लाएं। उठान कार्य में ढिलाई करने वाले ठेकेदारों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने फसल खरीद के उपरांत निर्धारित अवधि में किसानों को भुगतान करने के भी निर्देश दिए।