महापौर ने व्यापारियों से की अपील, व्यापारी कोविड 19 के नियमों का सख्ती से करें पालन
हिसार। 22 अप्रैलकोरोना संक्रमण के व्यापक असर को देखते हुए शहर के मुख्य बाजारों को नगर निगम प्रशासन द्वारा सेनेटाइज करने को अभियान चलाया गया। बाजारों में आने वाले महिलाएं, पुरूषों और बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। वीरवार को नगर निगम की टीम ने राजगुरु मार्केट, आर्य समाज मार्केट व आस पास के अन्य बाजारों में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सेनेटाइज अभियान चलाया गया।
निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि कोरोना संक्रमण व्यापक स्तर पर फैल रहा है और बाजारों में व्यापारियों को ग्राहक व अपना ध्यान रखने की जरूरत है। प्रत्येक ग्राहक मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करें। इसका व्यापारियों को विशेष रूप से ध्यान रखना है। मास्क व सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइजर के प्रयोग से ही कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाजारों में सेनेटाइज अभियान चलाया गया है। जिन एरिया में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है, नगर निगम की टीम उन जगहों को सैनिटाइज कर रही है।