उकलाना नगरपालिका चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व पार्षदों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से की मुलाकात

 हिसार, 20 मार्च। उकलाना नगरपालिका के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व पार्षदों ने शनिवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की। हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक की अगुवाई में डिप्टी सीएम से मिले जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात के दौरान उकलाना हल्के के विकास को लेकर आगामी योजनाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर राज्यमंत्री अनूप धानक व पार्षदों ने उकलाना के विकास के लिए अपनी ओर से कई अहम मुद्दे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के समक्ष रखे।


इनमें पीने का नहरी पानी भाखड़ा से लाने, पार्क बनाने, ओवर ब्रिज बनाने आदि आदि विषय प्रमुख थे। इस अवसर पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उकलाना के विकास के लिए सरकार द्वारा हर संभव कदम उठाया जाएगा और जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक करके आगामी योजनाएं बनाई जाएंगी। जजपा पार्षद हरीश गर्ग को सर्वसम्मति से वाइस चेयरमैन बनाने पर उन्होंने राज्यमंत्री अनूप धानक व सभी पार्षदों को बधाई दी और कहा कि सर्वसम्मति से वाइस चेयरमैन बनाकर एक अच्छी मिसाल कायम की गई है तथा सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों पर मोहर लगाने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सभी पार्षद मिलजुल कर कार्य करें और उकलाना को आगे बढ़ाने के लिए विकास कार्य करवाएं। सरकार की ओर से उनका पूरा सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर नगरपालिका के चेयरमैन सुशील सिंगला, वाइस चेयरमैन हरीश गर्ग, पार्षद व गणमान्य लोग उपस्थित थे।