हिसार, 20 मार्च ।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल तथा क्रोप बुकिंग के कार्य की समीक्षा को लेकर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल के पंजीकरण तथा क्रोप बुकिंग कार्य की गांव के अनुसार अभी तक हुई प्रगति की जानकारी ली। उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि जिले में क्रोप बुकिंग का कार्य 97.01 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में ढिलाई या लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा और सम्बंधित की जवाबदेही को तय करते हुए उस पर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने जिलें के किसानों से आह्ïवान किया है कि वे मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी गेंहू, सरसों चना और जौ आदि फसलों का पंजीकरण करवा लें। इससे किसानों को फसल ब्रिकी में कोई परेशानी नही आती। उपायुक्त ने कहा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल फसल पंजीकरण के लिए अभी खुला है, किसान कृषि विभाग की वेबसाइट या मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर स्वयं अपना पंजीकरण कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त अटल सेवा केंद्र (सीएससी) पर भी पंजीकरण सुविधा उपलब्ध है। किसान अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट आइएन पोर्टल पर कर सकते हैं।उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि पोर्टल पर पंजीकरण करवाने से फसल की खरीद-बेच की सुविधा के साथ-साथ खाद, बीज, लोन तथा कृषि उपकरणों की सब्सिडी पाने की सुविधा किसानों को मिलेगी। इसी प्रकार से उन्हें फसल की बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारियां मिलेंगी तथा आपदा से फसल खराब होने पर मुआवजा लेने में भी आसानी होगी।