अर्बन एस्टेट टू में जनता मार्केट में शहरवासियों ने की खरीददारी , 82 स्टॉल लगाई गई

 हिसार। 20 मार्च

एलआईसी कार्यालय के सामने अर्बन एस्टेट टू में दो दिवसीय जनता मार्केट शनिवार को शुरू हुई। दो दिवसीय जनता मार्केट को शहरवासियों का सहयोग मिल रहा है। मार्केट में खरीददारी करने के लिये अर्बन एस्टेट टू, एमसी - डीसी कॉलोनी, मॉडल टाउन, विद्युत नगर, सूर्य नगर आदि एरिया के लोग पहुंच रहे हैं। नगर निगम प्रशासन की ओर से जनता मार्केट में 82 दुकानें लगाई गई है। जिसमें से 72 स्टॉल व्यापारियों ने बुक हुई है।


संयुक्त आयुक्त बेलिना ने कहा कि जनता मार्केट को व्यापारियों व शहरवासियों का प्यार मिल रहा है। लोग जनता मार्केट में खरीददारी करने में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। जिससे व्यापारियों में उत्साह है और आज हर जगह जनता मार्केट कामयाब हो रही है। इस बार दो दिवसीय जनता मार्केट अर्बन एस्टेट टू में लगाई गई है।
तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि दो दिनों के लिये व्यापारियों को 1100 रूपये फीस स्वरूप जमा करवाई गई है।  अर्बन एस्टेट टू के एलआइसी कार्यालय के सामने खाली ग्राउंड में जनता मार्केट दो दिनों के लिये लगाई गई है। एक व्यक्ति  को केवल एक ही स्टॉल दी गई है।