पार्कों को सुंदर बनाने वाले समाजसेवी व मालियों को किया जाएगा सम्मानित - महापौर गौतम सरदाना

 हिसार। 24 फरवरी

महापौर गौतम सरदाना ने एमसी कॉलोनी स्थित भारत माता पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि उदयवीर सिंह मिंटू, भारत माता पार्क विकास समिति के प्रधान सतबीर सिंह पूनिया व अन्य लोग मौजूद रहे। पार्क समिति प्रधान सतबीर सिंह पूनिया ने महापौर को पार्क का निरीक्षण करवाने के साथ साथ पार्क की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्क में सीजनल फूलों के अलावा विभिन्न किस्मों के फूल लगाये गये है। प्रधान ने मांग की कि झूले के नीचे आरटीफिसल घास लगाने की मांग की। वहीं पार्क समिति के प्रधान सतबीर सिंह पूनिया, संजीव खन्ना ने साल में पांच हजार पौधे वार्ड के लोगों में बांटने की बात कहीं।


महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि भारत माता पार्क विकास समिति के द्वारा भारत माता पार्क को बेहद सुंदर बनाया गया है। शहर के सबसे सुंदर पार्कों में भारत माता पार्क का नाम भी आता है। इसको लेकर समिति सदस्यों को बधाई देता हूं। वहीं उन्होंने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पार्क के अंदर लगी ग्रिल को पुनः सही तरह से लगाने का कार्य करें और उस पर पेंट करवाया जाएगा। जिससे लोहा की ग्रिल खराब नहीं होगी। वहीं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारत माता पार्क में माली बलवंत सिंह व समाजसेवी संजीव खन्ना कार्य कर रहे है। ऐसे जो भी लोग दिल से पार्कों को सुंदर बनाने में लगे हुये है। उन्हें निगम की ओर से सम्मानित किया जाएगा। जिससे दूसरे लोगों के लिये वह आदर्श बने और लोगों के पर्यावरण के प्रति लगाव पैदा हो।