खामियों को दूर करने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद वैरिफिकेशन भी होगा
हिसार, 24 फरवरी।उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना को लेकर गांवों में जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक किसानों को इस योजना में शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से सभी सरकारी एजेंसियां भी फसल के आंकड़ों के आधार पर सभी खरीद प्रबंध समय रहते सुनिश्चित कर लेते हैं और किसानों को भी अपनी फसलों की बिक्री में कोई परेशानी नहीं होती।
वे बुधवार को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर द्वारा ली गई वीडियो कान्फ्रेंसिंग के उपरांत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही थी। बैठक में उपायुक्त ने कृषि एवं किसान कल्याण तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण के बाद उसका वैरिफिकेशन भी करवाया जाए ताकि किसी प्रकार की कोई खामी ना रहे। यदि पटवारी, कृषि विभाग के एडीओ तथा हरसैक की रिपोर्ट का आपस में मिलान नहीं हुआ तो इसे लापरवाही समझा जाएगा और संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने सभी किसानों से आह्वïान किया कि वे परिवार पहचान पत्र आईडी बनवाना सुनिश्चित करें, ताकि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाते समय किसी भी प्रकार की समस्या नही आए। किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर कॉमन सर्विस सैंटर के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं। उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि फसल का जो ब्यौरा पोर्टल पर दिया है, वही खेतों में भी हो। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, हांसी एसडीएम डॉ. जितेंद्र अहलावत, हिसार एसडीएम अश्वीर नैन, नारनौंद एसडीएम विकास यादव, बरवाला एसडीएम राजेंद्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।