उपायुक्त ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक कहा, जिम्मेवारियों का निर्वहन न करने वाले नंबरदारों पर की जाएगी सख्ती

 हिसार, 24 फरवरी।

    उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आबियाना, स्टॉप ड्यूटी, कोर्ट फाइन तथा अन्य प्रकार की रिकवरी राजस्व अधिकारियों का महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए इस कार्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। वे बुधवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ले रही थी। इस अवसर पर उन्होंने तहसील अनुसार रिकवरी के आंकड़ों की समीक्षा की।

रिकवरी की लंबित राशि के आंकड़ों को लेकर उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि वे रिकवरी के कार्य में तेजी लाएं। उपायुक्त ने कहा कि अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन न करने वाले नंबरदारों को नोटिस जारी किए जाएं। इसके बाद भी यदि उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें हटाने की कार्रवाई की जाए।