श्री गुरु रविदास के जन्मोत्सव में किसी प्रकार की दखलअंदाजी को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त : संजय चौहान

 किसान आंदोलन का हवाला देकर सामाजिककार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सरकार के मंत्री का विरोध अनुचित : चौहान -

हिसार 24 फरवरी : जय भीम आर्मी के चेयरमैन संजय चौहान ने जारी बयान में कहा कि 26 फरवरी को श्री गुरु रविदास का जन्मोत्सव सिरसा बाई पास स्थित गुरु रविदास भवन एवं छात्रावास में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के मंत्री विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कुछ लोगों द्वारा किसान आंदोलन के नाम पर कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले हरियाणा सरकार के प्रतिनिधि का विरोध करने की बात सामने आ रही है। संजय चौहान ने इसे अनुचित बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम श्री गुरु रविदास के पावन जन्मोत्सव पर आयोजित किया जा रहा है जो समाज के लोगों द्वारा बड़े श्रद्धाभाव व सम्मान के साथ मनाया जाता। इस अवसर पर किसी भी तरह के विवाद या दखलअंदाजी को समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने ऐसे लोगों को चेताया कि हर वर्ष मनाया जाने वाला गुरु रविदास

महाराज का जन्मोत्सव उनके लिए सबसे बड़ा उत्सव होता है और इसमें यदि किसी ने विघ्न डालने का प्रयास किया तो यह असहनीय होगा। इस सामाजिक कार्यक्रम में राजनीतिक विरोधाभास बेहद गलत है। संजय चौहान ने कहा कि वे स्वयं भी कृषि कानूनों के पक्ष में नहीं हैं और इसका पुरजोर विरोध करते हैं लेकिन इस पावन मौके पर अनुचित विरोध करके विवाद खड़ा करना गलत है। इसलिए समाज के सभी लोग एकजुटता का परिचय देते हुए हर्षोल्लास के साथ गुरु रविदास के जन्मोत्सव में शामिल होकर इसे सफलतापूर्वक संपन्न करवाए। यदि वहां पर कोई भी किसी प्रकार का विवाद करता है तो किसी भी प्रकार की अनहोनी के लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा। सरकार के मंत्री उस जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने आ रहे हैं न कि कृषि कानूनों के बारे में बताने