कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने लांच की सीसीएसएचएयू-ई लाइब्रेरी एप
ई-संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग कर विश्वविद्यालय का नाम करें रोशन : प्रोफेसर समर सिंह
मोबाइल एप्प से लाइबे्ररी की सुविधा प्रदान करने वाले टॉप कृषि विश्वविद्यालयों में शामिल हुआ एचएयू
यूनिक हरियाणा -हिसार : 18 दिसंबर 2020
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की नेहरू लाइबे्ररी में मौजूद ई-संसाधनों की हर जानकारी अब मोबाइल एप्प से मिल सकेगी। इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने एक वेबिनार के दौरान ऑनलाइन माध्यम से सीसीएसएचएयू-ई लाइब्रेरी एप को लांच किया। वेबिनार का मुख्य विषय ‘मोबाइल ई-लाइब्रेरी एप के माध्यम से ई-संसाधनों के उपयोग व जागरूकता प्रदान’ करना था। इसी के साथ ही चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मोबाइल एप्प के माध्यम से लाइबे्ररी की सुविधा प्रदान करने वाले टॉप कृषि विश्वविद्यालयों में शामिल हो गया है। वेबिनार के उद्घाटन अवसर पर कुलपति प्रोफसर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का कोई भी विद्यार्थी, शोधकर्ता, शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारी लाइब्रेरी में मौजूद ई-संसाधनों का उपयोग अब घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकेगा। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से पुस्तकालय के द्वारा प्रदान किये जा रहे ई-संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग करें एवं विश्वविद्यालय के नाम को रोशन करें। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कोरोना महामारी के चलते विश्वविद्यालय के नेहरू पुस्तकालय द्वारा अपने इन संसाधनों का लगातार एक्सेस रिमोट लॅगिन से प्रदान किया गया है ताकि पाठक अपने घर से या कहीं ओर से भी बिना पुस्तकालय आए अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर या लैपटॉप को इन्टरनेट से कनेक्ट करके इन संसाधनों का उपयोग व अध्ययन कर सकें। इसी कड़ी में अब नेहरू लाइबे्ररी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए मोबाइल एप का निर्माण करवाया है ताकि जिन पाठकों के पास लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर की सुविधा नहीं है वे पाठक भी अपने मोबाइल पर इस एप को डाउनलोड एवं इंस्टाल करने के पश्चात् नेहरु पुस्तकालय के सूचना स्त्रोतों का उपयोग कर सकें। कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने नेहरू पुस्तकालय के अध्यक्ष एवं उनकी टीम को कोरोना महामारी के चलते इस मोबाइल एप्प को लांच करने के लिए की गई मेहनत की सराहना की। साथ ही इस प्रकार की नवीनतम तकनीकों से भविष्य में भी पुस्तकालय सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
फोटो : वेबिनार के दौरान संबोधित करते विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह व मौजूद अन्य प्रतिभागी।
प्ले स्टोर से डॉउनलोड कर सकते हैं यूजर
पुस्तकालयाध्यक्ष प्रोफेसर बलवान सिंह ने बताया कि इस मोबाइल एप्प को यूजर अपने एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड करके स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं। इस एप्प को केवल विश्वविद्यालय पुस्कालय में पंजीकृत यूजर ही इसका प्रयोग कर सकते हैं। अब उन्हें विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में मौजूद ई-संसाधनों के लिए लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं रहेगी। कहीं सफर मे जाते समय या फिर घर बैठे ही केवल मोबाइल द्वारा ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम होगा। इस वेबिनार में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान रेफरड कंपनी के सीईओ मोहित शर्मा ने इस एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड व इंस्टाल करने का तरीका बताया। साथ ही इसके माध्यम से ई-संसाधनों के उपयोग की जानकारी दी। इस वेबिनार की संयोजक डॉ. सीमा परमार ने सभी का कार्यक्रम में शामिल होने पर धन्यवाद किया।