सीएमजीजीए कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. राकेश गुप्ता ने एनिमिया मुक्त हिसार अभियान की सराहना की वीसी के जरिए की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

 हिसार, 21 दिसंबर।

सीएमजीजीए (मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी) कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने जिला में आंरभ किए गए एनिमिया मुक्त हिसार अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यदि हिसार का यह मॉडल पूरी तरह से सफल रहा तो इसे प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू करने पर विचार किया जा सकता है।
वे सोमवार को सभी जिलों के अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में उन्होंने सभी अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए। डॉ. गुप्ता ने कहा कि एनिमिया एक गंभीर बीमारी है। इससे निपटने को लेकर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई पहल काफी सराहनीय है।
पीडी डॉ. राकेश गुप्ता ने पीएनडीटी (प्रसव पूर्व भू्रण लिंग जांच निषेध) एक्ट व एमटीपी (गर्भपात) अधिनियम के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बेहतरीन कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोविड-19 महामारी की परिस्थिति के बावजूद भी 6 सफल रेड की गई हैं। इनमें तीन रेड अन्य राज्यों तथा तीन रेड जिला हिसार के विभिन्न क्षेत्रों में की गई। तीन रेड लुधियाना, संगरूर तथा दिल्ली में व तीन रेड हिसार के नारनौंद, बरवाला तथा आदमपुर में की गई हैं।
परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने इस प्रकार के मामलों पर रोक के लिए सभी जिलों के उपायुक्तों, पुलिस अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पूरी सख्ती बरतने को कहा ताकि कोई भी व्यक्ति कन्या भू्रण हत्या व गर्भपात जैसे मामलों में भागीदारी करने से डरे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दर्ज किए गए मामलों की न्यायालय में पैरवी भी प्रभावी ढंग से की जाए ताकि आरोपी को छूटने का अवसर न मिल पाए।


उन्होंने वीसी के दौरान ई-ऑफिस प्रणाली की समीक्षा करते हुए पहले बैच के सभी 6 विभागों में पेपर फाईलों पर रोक लगाने के निर्देश दिए और कहा कि भविष्य में फाईलों को आदान-प्रदान केवल ई-ऑफिस प्रणाली के तहत किया जाना चाहिए। आगामी  25 दिसंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधिवत रूप से इस योजना का शुभारंभ करेंगे। डॉ.गुप्ता ने पोक्सो एक्ट, नशीले पदार्थों पर रोक, अंत्योदय सरल परियोजना की प्रगति, वन स्टॉप सैंटर व पोश सहित अन्य अनेक परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की और इनके प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीटीएम राजेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. रत्ना भारती, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठï, एडीआईओ अखिलेश, पीओआईसीडीएस अनीता दलाल, सीएमजीजीए दीप ठक्कर व सौम्या सहित अन्य विभागों के उच्चाधिकारी भी मौजूद थे।