जलघर के पास सीवरेज डिस्पोजल बना पेयजल में गंदा पानी मिलाना चाहता है प्रशासन : राजेश हिन्दुस्तानी

लोगों में जलघर के अंदर सीवरेज डिस्पोजल बनाने से भारी रोष : राजेश हिन्दुस्तानी

राजेश हिन्दुस्तानी पुराना गर्वनमैंट कॉलेज मैदान में किसान आंदोलन व धरने को समर्थन देने पहुंचे
हिसार, 19 दिसंबर : जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी का राजीव नगर में डंपिंग स्टेशन बनाने से रोकने व अन्य मांगों को लेकर धरना जारी है। वहीं प्रशासन जलघर के पास ही सीवरेज डिस्पोजल बनाकर जलघर के पेयजल में गंदा पानी मिलाना चाह रहा है। जलघर के आसपास रहने वाले लोगों की मांग पर राजेश हिन्दुस्तानी वहां पहुंचे। शुक्रवार सायं क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने हिन्दुस्तानी के साथ मिलकर जलघर में डिस्पोजल बनाने का जमकर विरोध किया, नारेबाजी की और व प्रशासन से डिस्पोजल को जलघर से हटाने की मांग की।


हिन्दुस्तानी ने कहा कि यहां डिस्पोजल बनाने से सीवरेज का गंदा पानी पेयजल में मिलेगा और इससे लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंचेगा। इसके साथ जलघर की दीवार टूटने से वहां पर नशेड़ी किस्म के असमाजिक तत्वों का जमावड़ा अभी से होना शुरू हो गया है। राजेश हिन्दुस्तानी ने कहा कि प्रशासन बेवजह वहां पर सीवरेज डिस्पोजल बना रहा है। जलघर से कुछ मीटर की दूरी पर ही दूसरा डिस्पोजल है जिसमें पाइप दबाकर सीवरेज का सीधा कनेक्शन किया जा सकता है। इससे न तो जलघर में सीवरेज का गंदा मिलने का खतरा रहेगा और न ही लोगों के घरों को कोई नुकसान पहुंचेगा। राजेश हिन्दुस्तानी ने कहा कि जलघर से 15-20 मीटर की दूरी पर ही सीवरेज डिस्पोजल है उसमें 200 मीटर की पाइप डालकर सीवरेज के पानी को वहां तक पहुंचाया जा सकता है लेकिन जलघर के साथ ही सीवरेज डिस्पोजल बनाकर प्रशासन न जाने क्या साबित करना चाहता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि वह जलघर के अंदर डिस्पोजल बनाने से तुरंत रोके ताकि इसमें सीवरेज का दूषित पानी मिलने का कोई खतरा न हो और शहर के लोगों को साफ पानी मिल सके। राजेश हिन्दुस्तानी ने कहा कि प्रशासन के इस फैसले से लोगों में भारी रोष है। वे इस संबंध में 20-25 दिनों से नगर निगम मेयर गौतम सरदाना से मिलने के प्रयास कर रहे हैं लेकिन वे समय नहीं दे रहे। इसके साथ ही वे संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी निरंतर बात कर रहे हैं और इस डिस्पोजल को यहां से हटाने की मांग कर रहे हैं।
वहीं राजेश हिन्दुस्तानी पुराना गवर्नमैंट कॉलेज मैदान में किसानों के समर्थन में आयोजित धरना-प्रदर्शन को अपना समर्थन देने पहुंचे। हिन्दुस्तानी ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोडक़र किसानों की बात सुने और उनकी जायज मांगों को तुरंत पूरा करे।