विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव डाया व हरिकोट में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

 डिप्टी स्पीकर ने कहा गांवों का विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता

हिसार, 18 दिसंबर।
गांवों का विकास प्रदेश सरकार के लिए प्राथमिकता का क्षेत्र है। सामाजिक एवं संस्कृति ताने-बाने को बनाए रखते हुए गांवों में आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार अनेक नई योजनाओं पर कार्य कर रही है।
हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने आज ग्राम पंचायत डाया तथा गांव हरिकोट में विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने गांव डाया में 16 लाख 75 हजार रुपए की लागत से बनाई गई फिरनी, 9 लाख 65 हजार रुपए की लागत से बनाई गई बाबा ढाब वाली धर्मशाला, 8 लाख 75 हजार रुपए की लागत से बनाई गई पिछड़ा वर्ग चौपाल, 7 लाख 40 हजार रुपए की लागत से बनाए गए पुस्तकालय तथा 7 लाख 45 हजार रुपए की लागत से स्थापित की गई सोलर स्ट्रीट लाइट आदि कार्यों का उद्घाटन किया। इसी प्रकार से उन्होंने लगभग 12 लाख रुपये की लागत से गांव हरिकोट में निर्मित मुख्य द्वार का भी उद्घाटन किया। इसके निर्माण कार्य के लिए डिप्टी स्पीकर ने अपने ऐच्छिक अनुदान राशि के तहत 7 लाख रुपये दिए हैं। गांव में पहुंचने पर ग्रामवासियों की और से उनका फूलमालाओं से स्वागत किया गया।


फोटो  : गांव डाया व हरिकोट में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा।
इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा सरकार विकास की योजनाओं को समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंदों के मद्देनजर बना रही है, ताकि उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई और यातायात जैसी सुविधाओं को विकसित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उद्घाटन के उपरांत उन्होंने ग्रामवासियों के साथ बैठक कर गांवों के विकास और जरूरतों के संबंध में व्यापक चर्चा की। डिप्टी स्पीकर ने मौके पर ही जनसमस्याएं भी सुनी और उनके निस्तारण को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। डाया तथा हरिकोट की ग्राम पंचायतों की और से विभिन्न मांगे भी उनके समक्ष रखी गई। उन्होंने आगामी वर्ष में सभी मांगो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने की घोषणा की। उद्घाटन अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलजीत फोगाट, गांव हरिकोट के सरपंच सत्यवान तथा गांव डाया के सरपंच बलजीत सूरा सहित दोनों गांवों के पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।