नगर निगम का स्वच्छता महाअभियान का आज मेयर और निगम आयुक्त ने हरी झंडी दिखा किया आगाज,

 - विभिन्न सरकारी विभागों व संस्थाओं ने दिया सहयोग


- अधिकारियों, पार्षद व कर्मचारियों के अलावा सामाजिक संस्थाओं ने दिया संभाली कमान

- 31 जेसीबी व 80 ट्ैक्टर ट्ॉली व एक हजार कर्मचारियों ने की सफाई, दोपहर तक 250 ट्राली कचरा व मलबा उठाया

हिसार। 19 दिसम्बर

नगर निगम का स्वच्छता महाअभियान का आज मेयर गौतम सरदाना व निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग  , सिनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने हरी झंडी दिखाकर आगाज किया। नगर निगम कार्यालय से जेसीबी और टैक्टर ट्ॉलियों को स्वच्छता महाअभियान के लिए रवाना किया गया। चीफ इंजीनियर रामजीलाल की देखरेख में शाम पांच बजे तक स्वच्छता अभियान चला। इस अभियान के दौरान शहर से  खाली प्लाटो व मुख्य डंपिंग प्वाइंट से कूड़ा व मलबा उठाया गया। जो विभिन्न वार्डों के खाली प्लाटों, सरकारी जगहों और खुले में डाला गया था। उन सभी जगहों को निगम अधिकारियों द्वारा चिन्हित किया गया, ताकि उन जगहों पर कूड़ा नहीं डालने को लेकर साइन बोर्ड लगाये जा सकें। दोपहर 2 बजे तक शहर के विभिन्न वार्डों से 250 ट्रैक्टर ट्राली मलबा व कचरा उठाया गया। उम्मीद है कि देर शाम तक विभिन्न वार्डों से 500 के करीब ट्रैक्टर ट्राली मलबा व कचरा उठाया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में एक जेसीबी व चार ट्रैक्टर ट्राली लगाई गई है। महाअभियान शुरू करने से पहले पहले मेयर गौतम सरदाना, निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी व चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने सफाई अधिकारियों, सफाई दरोगाओं व अन्य कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।  




मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि महा स्वच्छता अभियान शहर को कूड़े व गंदगी से मुक्त करने के लिए चलाया गया है। इस अभियान के तहत जनता को जागरूक किया जाएगा कि वह खुले में कचरा न डाले और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना योगदान दें। हिसार को ग्रीन हिसार, क्लीन हिसार बनाना हमारा लक्ष्य है और जनता के सहयोग से हमें कामयाबी जरूरी मिलेगी। मेरी जनता से अपील है कि वह खुले में कचरा न डाले और दूसरों को भी न डालने दें। वार्ड में आने वाली कचरे की गाड़ी में ही गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग डाले। जनता शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना सहयोग दें।

निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान आज चलाया गया है। अभियान में नगर निगम के अलावा अन्य सरकारी विभागों ने सहयोग किया है। शहरवासियों से अपील है कि खुले में कचरा व मलबा न डाले। अपने घर व आस पास को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए खुले में कचरा व मलबा न फैलायें। जनता के सहयोग से ही आज स्वच्छता महाअभियान कामयाब हो पाया है।

सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने कहा कि सभी वार्डों के खाली प्लाटों व मुख्य डंपिंग प्वाइंटों को पूरी तरह से आज साफ किया गया है। पार्षदों के साथ मिलकर संस्थाओं और लोगों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान को कामयाब बनाया गया है। हमें जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा, ताकि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके।

स्वच्छता अभियान के चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने कहा कि सरकारी विभागों जैसे सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, मार्केट कमेटी, जन स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया है। इसमें सामाजिक संस्थाओं, आरडब्ल्यूए आदि का सहयोग रहा है। सभी के सहयोग से स्वच्छता महाअभियान पूरी तरह से कामयाब रहा। निगम सहित विभिन्न विभागों के एक हजार कर्मचारियों के अलावा 31 जेसीबी व 80 ट्ैक्टर ट्ॉली से कचरा व मलबा उठाया गया है। जनता से अपील है कि स्वच्छता अभियान के तहत खाली किये गये प्लाटों आदि में कूड़ा व मलबा न डाले। निगम की गाड़ी में ही कूडा कचरा डाले।


---
इन विभागों व संस्थाओं ने किया सहयोग

जन स्वास्थ्य विभाग
पीडब्ल्यूडी बीएंडआर
मार्केट कमेटी
जिंदल ग्रुप
ग्रीन स्कवेयर मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन
सद्भावना संस्था


सभी विभागों की कुल 31 जेसीबी व 80 ट्ैक्टर ट्ॉली
कुल अधिकारी व कर्मचारी - एक हजार के करीब
निगम सफाई कर्मचारी 800
निगम कार्यालय कर्मचारी - 50
अधिकारी - 20

----
यह रहे मौजूद
डिप्टी मेयर जयवीर गुजर, अनिल जैन, एक्सईएन जयवीर सिंह डूडी, एक्सईएन संदीप , एक्सईएन एचके शर्मा, एमई प्रवीण वर्मा, एमई संदीप बैनीवाल, एमई प्रवीण गंगवानी, जेई प्रवीण चैहान, जेई प्रवीण शर्मा, जेई गंगाधर, जेई अंकुर, जेई प्रवीण न्यौली, जेई रामदिया शर्मा, एसआइ बलजीत, एसओ विक्रम,  सीएसआइ सुभाष सैनी, सीएसआइ देवेंद्र बिश्नोई, नगर पालिका कर्मचारी संघ प्रधान प्रवीण कुमार, एएसआइ संदीप, एएसआइ सुरेंद्र हुड्डा, एएसआइ कपिल, एएसआइ राहुल आदि मौजूद रहे।