स्मॉल वंडर स्कूल सैक्टर-15 के बच्चों ने ‘गुड टच’ और ‘बेड टच’ के बारे में जाना

 हिसार 19 दिसंबर : सैक्टर-15 स्थित स्माल वंडर स्कूल में आज के विशेष साप्ताहिक इंटरएक्शन प्रोग्राम में अध्यापिकों द्वारा कक्षा एल.के.जी. से कक्षा 4 तक के बच्चों के लिए गुड टच और बेड टच पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों के साथ बढ़ रहे छेडख़ानी के मामलों से उनको बचाने के लिए बेहद जरूरी है कि उन्हें गुड टच और बेड टच की अच्छे से जानकारी होनी


चाहिए। अध्यापिकों ने अलग-अलग उदाहरणों से बच्चों को समझाया और उनके आसपास के माहौल और घर में आने वाले अपरिचित लोगों के संपर्क में आने पर उन्हें क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए इस बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन के माध्यम से किया गया।