हिसार को जीरो मलेरिया जिला बनाने की दिशा में किया जा रहा है सर्वे

 

अभी तक जिले में मलेरिया का कोई मामला नहीं
हिसार, 06 जुलाई।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि हिसार को जीरो मलेरिया जिला बनाने की दिशा में विभाग की ओर से विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप गत जून माह में मलेरिया का एक भी मामला सामने नहीं आया है और न ही जिले में मलेरिया से किसी की मृत्यु हुई है।
उन्होंने बताया कि जून माह के दौरान बुखार के 12884 मामले सामने आए थे। इन सभी मामलों में ब्लड स्लाइड एकत्रित कर जांच की गई, जिसमें कोई भी सैंपल मलेरिया पॉजिटिव नहीं पाया गया। जिले में एहतियात के तौर पर ओवरहेड टैंक, टॉयर, गमले, कूलर तथा छोटे पानी टैंक से जल के नमूने लिए जा रहे हैं। इसके अलावा लोगों को बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है और बुखार के मामलों में भी व्यापक सर्वे किया जा रहा है।