चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में ई-लाइब्रेरी से ई-संसाधनों की खोज विषय पर एक दिवसीय वेबिनार आयोजित

हिसार : 24 जून
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की नेहरू लाइबे्ररी के साथ रिफे्रड प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के सहयोग से ई-लाइब्रेरी से ई-संसाधनों की खोज विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी.सिंह  के दिशा-निर्देश से आयोजित किया गया था, जिसमें 300 से अधिक संकाय व छात्र पंजीकृत हुए।
विश्वविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष प्रोफेसर बलवान सिंह ने बताया कि यह वेबिनार संपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार के लिए बहुत ही उपयोगी होगा क्योंकि इस वेबिनार में भाग लेने के बाद संपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार और विद्यार्थी ई-लाइब्रेरी गेटवे के माध्यम से जागरूक हो सकेंगे। इसके अलावा कोविड-19 महामारी के चलते कृषि विज्ञान के क्षेत्र मेें लाइबे्ररी द्वारा खरीदे गए संसाधन एवं बड़ी संख्या में अन्य ओपन एक्सेस संसाधन प्रयोग कर सकेंगे। साथ ही उपयोगकर्ता घर बैठकर ही पुस्तकालय के ई-संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने ई-संसाधन : अतीत, वर्तमान और भविष्य पर अपनी प्रस्तुति के माध्यम से ई-संसाधनों की विस्तृत श्रंखला प्रस्तुत की। इसके बाद रेफ्रिड टीम ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक उपयोगकर्ता को रिमोट लॉगिन सुविधा के साथ रेफ्रिड प्लेटफार्म का उपयोग और बड़ी संख्या में संसाधन का विस्तारपूर्वक वर्णन किया।
प्रोफेसर बलवान सिंह ने बताया कि वेबिनार के दौरान प्रतिभागियों द्वारा इससे संबंधित कई प्रश्न पूछे गए और वेबिनार के दौरान ही प्रस्तुतकर्ताओं द्वारा उनके उत्तर दिए गए। इस वेबिनार की आयोजक सचिव डॉ. सीमा परमार ने पूरे कार्यक्रम की मेजबानी की और डॉ. राजेंद्र कुमार सहायक लाइबे्ररियन ने धन्यवाद प्रस्तुत किया।