त्यौहारी सीजन पर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने ग्राहकों लिए शुरू किए विशेष ऑफर

हिसार 21 अक्टूबर :


सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार अग्रवाल ने अपने बैंक के प्रधान कार्यालय के निर्देशानुसार नवरात्रि पर्व पर शुरू हो रही उत्सव श्रृंखला के लिए एक विशेष ऑफर ‘फेस्टिवल बोनान्जा’ की घोषणा की। जिसके तहत गृह ऋण, वाहन ऋण एवं संपत्ति ऋण पर प्रोसेसिंग फीस व दस्तावेज शुल्क की पूर्ण छूट दी जा रही है, जो कि आगामी 31 दिसंबर तक चलेगी। इसलिए ग्राहक इस अवसर का लाभ उठाकर तथा अपनी कार व अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि गृह ऋण, वाहन ऋण, संपत्ति ऋण व एमएसएमई योजना में बैंक की ब्याज दरें न्यूनतम हैं। गृह ऋण जो कि 6.80 प्रतिशत के ब्याज दर पर तथा इसी ऋण के साथ स्वयं के प्रयोग के लिए ग्राहकों को 25 लाख रुपये तक हाऊसिंग ओवरड्राफ्ट की लिमिट 8.25 प्रतिशत ब्याज दर पर दी जा रही है। इसके अतिरिक्त उपरोक्त स्कीमों के साथ-साथ व्यापारिक तथा औद्योगिक ऋण में भी ब्याज दर पहले से कम कर दी गई है। महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल देते हुए बैंक महिलाओं को गृह ऋण पर भी ब्याज दर में 0.05 फीसदी की विशेष छूट प्रदान कर रहा है।
ज्ञात रहे कि गत 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय हिसार में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित पी.एम. स्वनिधि एवं डीआरआई योजना के अंतर्गत 35 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी आदि पर अपना व्यवसाय चलाने वाले जरूरतमंदों को 10000 रुपये प्रति व्यवसायी सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी। इसी प्रकार डीआरआई योजना के अंतर्गत क्षेत्र के निर्धन वर्ग व कामगारों को मात्र 4 फीसदी वार्षिक ब्याज दर पर अधिकतम 15000 रुपये प्रति कामगार सुविधा दी थी जो निरंतर जारी है। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ‘सर्व सम्मान-सर्व उत्थान’ की प्रतिबद्धता को पूर्णबद्ध करने व गांव के लोगों के उत्थान के प्रति सतत प्रयत्नशील है जो पूरे हरियाणा क्षेत्र में सबसे ज्यादा शाखाओं के साथ सेवाएं दे रहा है।
उन्होंने आह्वान किया कि त्यौहारी योजना की छूट का लाभ उठाने के लिए इच्छुक प्रार्थी बैंक की किसी भी शाखा से संपर्क कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को इस कोरोना महामारी के दौर में सामाजिक दूरी की व्यवस्था को देखते हुए निरंतर डिजिटल बैंकिंग सुविधा को बढ़ाने व लोगों को ज्यादा से ज्यादा डिडिजल उपयोग करने पर बल दिया।