सूर्य नगर व शिव कालोनी के लोगों का मेयर ने किया निरीक्षण, लोगों की समस्याएं सुनी

लोगों ने 100 फीट के रास्ते पर डीएचबीवीएन विभाग पर कब्जा करने के लगाये आरोप  
हिसार। 23 अक्तूबर
सूर्य नगर व शिव कालोनी के लोगों की समस्याओं जानने के लिये मेयर गौतम सरदाना शुक्रवार को वार्ड नंबर 10 में पहुंचे। पार्षद प्रतिनिधि राजू और पूर्व पार्षदों ने मेयर गौतम सरदाना को दक्षिण हरियाणा बिजली निगम के अधिकारियों के द्वारा परेशान करने संबंधी मामले की जानकारी दी। मेयर गौतम सरदाना ने दोनों कॉलोनियों के लोगों की बात सुनी और मौका निरीक्षण किया। मेयर ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान करवाया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। जनता की प्रत्येक समस्या का समाधान होगा।
पार्षद प्रतिनिधि राजू, पूर्व पार्षद ईष्वर सिंह पूनिया, पूर्व पार्षद हवा सिंह ने मेयर गौतम सरदाना को बताया कि दिल्ली रोड पर टेलमॉस एजेंसी के सामने विद्युत नगर की दीवार के साथ साथ 100 फीट का रास्ता कोर्ट के माध्यम से साल 1996 में शिव कॉलोनी व सूर्य नगर के लोगों को दिया गया था। डीटीपी के मास्टर प्लान के तहत यह रास्ता दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कोर्ट से दिये गये 100 फीट के रास्ते को ब्लॉक कर दक्षिण हरियाणा बिजली निगम परेशान कर रहा है। रास्ते में एक जगह 70 फीट तक बिजली का पूरा सामान, वाहन आदि खड़ा कर कब्जा किये हुये है। इतना ही नहीं, उन्होंने सड़क पर बिजली के पोल लगाकर लाइन खिंच दी है और बाकि बची हुई 30 फीट की सड़क पर भी पोल लगाकर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। जो सरासर गलत है। डीएचबीवीएन विभाग अपनी मनमानी कर रहा है और कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहा है। हमारी मांग है कि हमें 100 फीट का रास्ता दिया जाये और रास्ते से खंबे व अतिक्रमण हटाया जाये। इस अवसर पर पूर्व पार्षद ईष्वर सिंह पूनिया, पूर्व पार्षद हवा सिंह, कन्हैया लाल, राधेष्याम सोनू, सतबीर आदि सूर्य व सिव कालोनी के लोग मौजूद रहे।