हिसार, 13 अक्टूबर : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की बैठक मंगलवार को हिसार में हुई। इसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल, राष्ट्रीय सचिव रामकिशन गुप्ता, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नत्थू राम जैन तथा विश्वनाथ अग्रवाल ने शिरकत की। हिसार जिला युवा कार्यकारिणी ने अतिथियों का स्वागत किया। बैठक में 17 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इसमें समाज के सभी लोगों से अपील की गई कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए समाज के लोग अग्रसैन जयंती पर अपने घर पर ही दीप जलाकर महाराजा अग्रसैन की पूजा अर्चना करें। इस मौके पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश सचिव विपिन गोयल, युवा जिलाध्यक्ष मोहित बंसल, जिला महामंत्री नीतिन सिंगला, जिला उपाध्यक्ष विकास जैन, जिला सचिव दीपक, मुकेश गोयल, कोषाध्यक्ष नरेन जैन, तथा अतुल बंसल, कपिल गोयल, शहरी युवा अध्यक्ष विशाल मित्तल, महामंत्री हर्षित अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुवंश गर्ग, सचिव रोहित खेड़ा वाला व उमंग सिंगल आदि भी मौजूद थे।
अपने घरों में दीप जलाकर और पूजा अर्चना कर मनाएं महाराजा अग्रसेन जयंती : गोपाल शरण गर्ग