हिसार, 23 सितंबर।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के तहत की गई गिरदावरी का निरीक्षण करने के लिए जिला के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान संबंधित उपमंडल अधिकारी व राजस्व विभाग के उच्चाधिकारी भी उनके साथ थे।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों ने अपने खेतों में बोई फसलों का विवरण अपलोड किया था। इसके बाद इसकी गिरदावरी संबंधित पटवारियों ने की थी। हरसैक द्वारा भी खेतों में बोई गई फसलों का सैटेलाइट इमेजरी डाटा कैप्चर किया गया था। तीनों माध्यमों से प्राप्त विवरण का मिलान करने उपरांत कुछ स्थानों पर इसमें मिसमैच पाया गया था।
इन्हीं विसंगतियांे की जांच के लिए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज नारनौंद खंड के गांव राजपुरा तथा उकलाना खंड के गांव उकलाना व पाबड़ा के खेतों में जाकर फसलों के विवरण का मिलान किया। इसके अलावा उपायुक्त ने हांसी खंड के दो गांवों शेखपुरा व गंगन खेड़ी के खेतों में पहुंचकर फसलों की सामान्य गिरदावरी का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उपायुक्त ने किसानों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने सफेद मक्खी या कीट से खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी के निर्देश जारी कर दिए हैं। कपास फसल की स्पेशल गिरदावरी के निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी नवीनतम पत्र के अनुसार जिला में संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द खरीफ सीजन की विभिन्न फसलों की स्पेशल गिरदावरी किए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला में जल्द से जल्द सरकार द्वारा जारी नवीनतम आदेशों के अनुरूप विशेष गिरदावरी का कार्य पूर्ण करवाकर नुकसान का आंकलन कर लिया जाएगा ताकि किसानों को हुए नुकसान कि भरपाई की जा सके।
उन्होंने धरनारत किसानों से अपना आंदोलन समाप्त करने की भी अपील की है। उपायुक्त ने कहा कि किसानों की सभी मांगे पूरी हो चुकी है, इसलिए कोरोना संकट की इस घड़ी में व्यापक जनहित को देखते हुए उन्हें अपना धरना समाप्त कर लेना चाहिए। अधिक भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है और इसका वायरस एक से दूसरे अनेक व्यक्तियों में फैलकर गंभीर रूप धारण कर सकता है।
इस दौरान नारनौंद एसडीएम विकास यादव, हांसी एसडीएम बेलिना, बरवाला एसडीएम राजेश कुमार, डीआरओ राजबीर सिंह धीमान तथा संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार भी मौजूद थे।
उपायुक्त ने किया गिरदावरी का मिलान व निरीक्षण