PUBG समेत 118 और चाइनीज़ ऐप बैन, भारत सरकार का बड़ा फैसला

Delhi 02, सिंतबर, 2020 - केंद्र सरकार ने चीन के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने धारा 69ए के तहत इन मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला किया है।  मंत्रालय ने कई शिकायतें मिलने के बाद बैन लगाने का यह फैसला लिया है। जारी बयान में कहा गया है कि ये ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे। इसलिए इन ऐप्स को बंद करने का फैसला लिया है। 


ये मोबाइल ऐप किये बंद